जनवादी कोरिया में नीली जींस और साम्राज्यवाद विरोधी शिक्षा
उत्तर कोरिया में नीली जींस पर प्रतिबंध है और इसका उल्लंघन करने पर कठोर दंड दिया जाता है तो फिर नीचे फोटो में महिला ने क्या पहन रखा है? उत्तर कोरिया में कानूनन नीली जींस कभी बैन नहीं रही है जिसको पहनना है उसे पहनने की आजादी है. वहाँ के लोग अपने पारंपरिक कपड़ों में खुश रहते हैं और ये चीज उनपर थोपी नहीं गई है. उत्तर कोरिया पश्चिम की अच्छी चीजों को भी अपनाता है. हाँ इतना जरूर है कि वहाँ साम्राज्यवाद विरोधी और वर्गीय चेतना संबंधित शिक्षा पर जोर दिया जाता है जो समाजवाद की रक्षा के लिए निहायत जरूरी है. वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि किस तरह से पार्टी का शिक्षक दल देश के विभिन्न कारखानों में जाकर पार्टी सदस्यों और कामगारों को साम्राज्यवाद विरोधी और वर्ग चेतना से संबंधित शिक्षा गीत, संगीत, भाषण और दृश्य श्रव्य (Audio Visual) के माध्यम से देता है. इसी कड़ी में शिक्षक दल ने रयूग्यंग जूता फैक्ट्री का दौरा किया . दल की एक सदस्य का कहना था कि हम कई जगह घूम घूम कर वहाँ के कामगारों को साम्राज्यवादियों द्वारा हमारे लोगों पर किए गए अत्याचारों का इतिहास और वर्ग शत्रुओं की कुटिल चालों के बारे में बता