संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काॅमरेड किम जंग उन की रुस यात्रा के मायने

चित्र
  जनवादी कोरिया के स्टेट अफेयर्स कमीशन के चेयरमैन, वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के जेनरल सेक्रेट्री काॅमरेड किम जंग उन की 12 सितम्बर 2023 से 17 सितम्बर 2023 तक 6 दिवसीय रुस की राजकीय यात्रा इस साल की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय घटना रही. 13 सितम्बर 2023 को रुस के आमूर ओब्लास्त (राज्य) स्थित वोस्तोचनई अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र (Vostochny Cosmodrome) में काॅमरेड किम जंग उन और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर वार्ता हुई.इस शिखर वार्ता के एक दिन पहले ही यानि 12 सितम्बर की रात राष्ट्रपति पुतिन वोस्तोचनई कोस्मोड्रोम पहुँच गए थे और काॅमरेड किम जंग उन को दिखाए जाने वाले कोस्मोड्रोम के विभिन्न स्थानों की सघन जाॅंच की . क्या राष्ट्रपति पुतिन जनवादी कोरिया के प्रमुख काॅमरेड किम जंग उन के अलावा किसी और देश के प्रमुख के साथ शिखर वार्ता की तैयारी के लिए देर रात तक इस तरह शिखर वार्ता की जगह की सघन जाॅंच की है?  राष्ट्रपति पुतिन ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए यह भी कहा कि काॅमरेड किम जंग उन के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत होगी और इस शिखर वार्ता को लेकर उनका मन प्रफुल्लित है. जनवादी कोरिया और र

रुस की यात्रा

चित्र
इन दिनों जनवादी कोरिया के स्टेट अफेयर्स कमीशन के चेयरमैन, वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के महासचिव काॅमरेड किम जंग उन रुस की राजकीय यात्रा पर हैं और एक बार फिर से उनकी ट्रेन के बारे में काॅरपोरेट जीवी मीडिया द्वारा भ्रामक खबरें चलाईं जा रही है कि यह ट्रेन एक आलीशान लक्जरी ट्रेन है और वहाँ के करदाताओं के पैसे से चलाई जाती है. सबसे पहली बात काॅमरेड किम जंग उन की यह ट्रेन उनकी निजी संपत्ति नहीं है और यह राजकीय संपत्ति है और जनवादी कोरिया ने अपनी आय के स्त्रोत के रूप में 1974 में ही अपनी जनता से टैक्स लेने की व्यवस्था को खत्म कर दिया. जनवादी कोरिया में उत्पादन के सभी साधनों पर शत प्रतिशत समाजवादी स्वामित्व है और वहाँ एक भी निजी कंपनी नहीं है. राजकीय उद्यमों से हुई आय से राज्य का खर्च चलता है और सारी जनकल्याणकारी योजना चलाई जातीं हैं. इसके अलावा यह ट्रेन लगभग 40 साल पुरानी है और कुछ विशेष सुरक्षा इंतजाम और सुविधाओं को छोड़कर एक आम जनवादी कोरिया की ट्रेन की तरह ही है. हवाई मार्ग की तुलना में रेल मार्ग सस्ता और पर्यावरण अनुकूल भी है. और यहाँ तो किसी तथाकथित दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्र