जनवादी कोरिया के बिजलीघर
इस पोस्ट को 30 अक्टूबर 2021 को अपडेट किया गया कुछ झंडुओं के बकवास के विपरीत उत्तर कोरिया में न केवल बिजली है बल्कि बिजली पैदा करने वाले कई बिजलीघर भी हैं. और वहाँ कोई चीन और रूस से बिजली नहीं आती. बिजली उत्पादन उत्तर कोरिया के प्रमुख उद्योगों में से एक है. देश में कोयले और जल संसाधनों की भरमार है. ताप बिजलीघर के अलावा वहाँ कई जलविद्युत केंद्र हैंं. इस वीडियो में उसकी एक झलक दिखलाई गई है. 1950 के दशक के उतरार्ध में जब उत्तर कोरिया कोरिया युद्ध से हुई भीषणतम तबाही के बादअपने नवनिर्माण जोर शोर से लगा था उसी दौर में तत्कालीन सोवियत संघ के बैकाल झील बिजलीघर से उसे बिजली देने का प्रस्ताव रखा गया तब उत्तर कोरिया के नेता किम इल संग ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए मना कर दिया था कि अगर हम बिजली के लिए आपपर निर्भर हो जाएं और आप बिजली नहीं दे पाएं तो हम बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगे. अगर हमारे पास आपके बिजलीघर से हमारे देश तक बिजली लाने के लिए ट्रांसमिशन केबल बिछाने के पैसे हैं तो उन पैसों से हमारे देश में एक और जलविद्युत केंद्र बनाना बेहतर होगा. इसके बाद उत्तर कोरिया ने अपने खुद के दम पर देश में