संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाढ़ पीड़ितों का सत्कार

चित्र
  जनवादी कोरिया हाल में आई भीषण बाढ़ के कारण अपने घर खोने वाले स्थानीय निवासियों के लिए लगातार विभिन्न कदम उठा रहा है, जिसमें  राजधानी फ्यंगयांग में सरकारी सुविधाओं में रहने की अनुमति देना भी शामिल है. विगत 15 अगस्त को काॅमरेड किम जंग उन ने इसी दिन फ्यंगयांग पहुंचे बाढ़ प्रभावित उत्तरी फ्यंगआन  प्रांत (평안북도), छागांग प्रांत (자강도)और  रयांग्गयांग प्रांत(량강도) के निवासियों का स्वागत किया. बच्चों, छात्रों, बुजुर्गों, रोगियों, सैनिकों और माताओं सहित लगभग 13, 000 लोगों ने  25 अप्रैल होटल और सैन्य परेड प्रशिक्षण शिविर के अतिथि गृह में प्रवेश किया इस अवसर पर  वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया और सरकारी अधिकारी भी काॅमरेड किम जंग उन के साथ थे. इसके अलावा ऐसे कदम भी उठाए गए  थे कि  बाढ़ पीड़ित अपनी चिंताओं को भूल सकें और राजधानी फ्यंगयांग में बेफिक्र होकर रह सकें. इस संबंध में, कोरिया की वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति के द्वारा आपातकालीन सहायता प्रदान करने के उपायों को दृढ़ता से लागू किया गया , और  बाढ़ प्रभावितों को ठहराए गई  जगहों में  बच्चों, छात्रों और वयस्कों के पढ़ाई और देखभाल, रहने और आराम और

पूर्व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के नजर में चेयरमैन किम जंग उन और जनवादी कोरिया

चित्र
  अमेरिकी साम्राज्यवाद के सबसे बड़े वफादार दक्षिण कोरिया के द्वारा पूरी दुनिया में समाजवादी देश जनवादी कोरिया और उसके नेतृत्व के बारे में दशकों से अनवरत दुष्प्रचार किया गया है और यह अभी भी जारी है. पर कभी कभी उसके द्वारा जनवादी कोरिया और उसके नेतृत्व को वास्तविक नजरिये से देखने की भी कोशिश की जाती है.(इस लेख में मैंने उत्तर कोरिया की जगह जनवादी कोरिया लिखा है  जो कि उसका वास्तविक नाम है. दक्षिण कोरिया अमेरिकी साम्राज्यवाद की नाजायज पैदाइश है इसलिए उसके नाम को ऐसे ही रहने दिया गया है.) इसी कड़ी में दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति मून जे-इन का संस्मरण, फ्रॉम द पेरीफेरी टू द सेंटर,( 변방에서 중심으로)जो उसके कार्यकाल के दौरान कूटनीति और सुरक्षा के क्षेत्र पर नज़र डालता है, विगत 18 मई को प्रकाशित हुआ. मून जे-इन प्रशासन के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के सचिव और विदेश मामलों के प्रथम उप मंत्री के रूप में कार्य करने वाले प्रोफेसर छ्वे जोंग गन के साथ बातचीत के प्रारूप में आयोजित इस पुस्तक में पर्दे के पीछे की कई कहानियाँ शामिल हैं, जिसमें हम केवल जनवादी कोरिया से संबंधित हिस्सों पर नजर डालेंगे.