जनवादी कोरिया की आजादी

भारत की तरह कोरिया का भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है. भारत से 2 साल पहले 15 अगस्त 1945 को कोरिया जापान के साम्राज्यवादी शासन से आज़ाद हुआ था, तब कोरिया विभाजित नहीं था. इसलिए उत्तर(जनवादी कोरिया) और दक्षिण कोरिया दोनों देशों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है (जनवादी कोरिया 15 अगस्त 1945 के बाद से ही पूरी तरह से आज़ाद मुल्क है. वहीं दक्षिण कोरिया 15 अगस्त 1945 से लेकर 8 सितम्बर 1945 तक जापानी साम्राज्यवाद से महज कुछ दिन ही आज़ाद रहकर 9 सितम्बर 1945 से लेकर अब तक अमेरिकी साम्राज्यवाद के कब्जे में ही है और नाममात्र का ही आज़ाद और संप्रभु मुल्क है. वहीं भारत काॅरपोरेट और उसके दलालों के क्रूर पंजे में फंसकर लोकतंत्र के असली मायने समझने के लिए संघर्ष कर रहा है.) 15 अगस्त 1945 को कोरिया को जापानी साम्राज्यवाद के क्रूर और दमनकारी फासीवादी शासन से मुक्ति मिली, जिसमें सबसे बड़ा योगदान प्रतिभाशाली सेनापति और सैन्य रणनीतिकार काॅमरेड किम इल संग के नेतृत्व में 20 वर्षों तक चले सशस्त्र संघर्ष का था . कॉमरेड किम इल संग के नेतृत्व वाली जापानी-विरोधी जनवादी ...