संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या है जनवादी कोरिया की सनगुन राजनीति (선군정치)?

चित्र
क्या है जनवादी कोरिया की सनगुन राजनीति (선군정치)?    25 अगस्त 1960 को  काॅमरेड किम जंग इल (तस्वीर में बाऐं) ने कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए) के ऐतिहासिक सियोल रयू क्यंग सु गार्ड नंबर 105 टैंक डिवीजन का दौरा करके सनगुन (선군 , सेना सर्वप्रथम) क्रांतिकारी नेतृत्व की शुरुआत की थी.  केपीए का उपरोक्त डिवीजन  28 जून 1950 को दक्षिण कोरिया के सियोल में प्रवेश करने वाला पहला  डिवीजन था  और इसने सियोल को अमेरिकी साम्राज्यवादी और दक्षिण कोरियाई कठपुतली औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराया गया था. इसी डिवीजन के टैंक नंबर 312 यूनिट ने इस साल अमेरिकी साम्राज्यवादी हमलावरों के खिलाफ महान पितृभूमि मुक्ति युद्ध में जीत की 70वीं वर्षगांठ के लिए भव्य सैन्य परेड में गर्व से भाग लिया. केपीए के सियोल रयू क्यंग सु गार्ड नंबर 105 टैंक डिवीजन का दौरा करते समय, काॅमरेड किम जंग इल ने  क्रांतिकारी नारा दिया "आइए हम अपने जीवन के साथ  कॉमरेड किम इल संग की अध्यक्षता वाली पार्टी केंद्रीय समिति की रक्षा करें!"। यह नारा इस विचार का सार था कि जनवादी कोरिया की क्रांतिकारी सशस्त्र सेना वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की क्रा

जनवादी कोरिया में शरण

चित्र
 हाल ही में, जनवादी कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने पूर्व अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जो 18 जुलाई को 15: 30 बजे उत्तर- दक्षिण कोरिया की सीमा पर संयुक्त सुरक्षा क्षेत्र के माध्यम से अवैध रूप से जनवादी कोरिया में प्रवेश कर गया था. केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि "जांच के दौरान, ट्रैविस किंग ने कबूल किया कि उसने जनवादी कोरिया में आने का फैसला किया था क्योंकि वह अमेरिकी सेना के भीतर अमानवीय दुर्व्यवहार और नस्लीय भेदभाव के खिलाफ था. किंग ने जनवादी कोरिया या किसी तीसरे देश में शरण लेने की इच्छा भी व्यक्त की और कहा कि असमान अमेरिकी समाज से उसका मोहभंग हो गया है. सनद रहे कि जनवादी कोरिया की सविधान की धारा 80 कहती है कि कोरिया जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य शांति और लोकतंत्र, राष्ट्रीय स्वतंत्रता और समाजवाद या वैज्ञानिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने के लिए सताए गए विदेशी नागरिकों को शरण देगा. जाहिर है कि साम्राज्यवादियों का मुख्यधारा मीडिया ट्रेविस किंग की पसंद को लेकर नाराज़ है .अमेरिकन ड्रीम' सिर्फ एक बड़

वाटर पार्क में मस्ती

चित्र
 इन दिनों जनवादी कोरिया में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इसलिए जनता सरकारी वाटर पार्कों की ओर भारी संख्या में जा रही है.  वाटर पार्क के प्रबंधन ने भी जनता को बेहतरीन सेवा मुहैया कराने के लिए इंतजाम किए हैं. सबसे ज्यादा जोर साफ पानी प्रदान करने में दिया जा रहा है ताकि जनता बिना किसी फिक्र के जलक्रीड़ा का भरपूर आनंद ले सके. वाटर पार्क में ज्यादातर कारखाना और खेत मजदूर और उनके परिवारों के ही सदस्य हैं.  अमेरिका, भारत, दक्षिण कोरिया जैसे पूंजीवादी देशों में आम मजदूरों और उनके परिवारों को ऐसे शानदार वाटर पार्क में जाना बहुत बड़ी विलासिता है और एक तरह से असंभव ही है. साथ ही जनवादी कोरिया के वाटर पार्कों का प्रवेश शुल्क भी बहुत कम है क्योंकि समाजवादी व्यवस्था में जनता के मनोरंजन का प्रबंध करना राज्य का परम कर्तव्य है, पूंजीवादी देशों में जनता के मनोरंजन के साधनों पर अधिकतर निजी क्षेत्र का ही कब्जा होता है और उसका परम और एकमात्र उद्देश्य ही मुनाफा होता है. इसके अलावा लोगों के बीच काॅरपोरेटजीवी मीडिया और काॅरपोरेट की मैनेजिंग कमिटी यानि लिबरल डेमोक्रेसी वाली सरकार या खुद काॅरपोरेट द्वारा खरीद लि

70 वर्षों के अमेरिका विरोधी टकराव का निष्कर्ष

चित्र
  विगत 27 जुलाई 2023 को पितृभूमि मुक्ति युद्ध में जीत की 70 वीं वर्षगांठ पर जनवादी कोरिया की राजधानी फ्यंगयांग में एक विशाल हथियार प्रदर्शनी (무장장비전시회 2023 ) आयोजित की गई. इसके एक दिन पहले 26 जुलाई को वर्कर्स पार्टी के महासचिव काॅमरेड किम जंग उन ने इस विजय दिवस की बधाई देने जनवादी कोरिया की यात्रा पर आए रुस के रक्षा मंत्री सेर्गेई शोईगू और रूसी सैन्य प्रतिनिधिमण्डल के साथ इस प्रदर्शनी को  देखा. इस विशालकाय हथियार प्रदर्शनी में अमेरिका के साथ 70 वर्षों से युद्धरत जनवादी कोरिया द्वारा उस दौरान अर्जित सैन्य विज्ञान और तकनीक से बनाए गए उच्च कोटि के अत्याधुनिक हथियारों की भरमार थी. इस प्रदर्शनी को देख रहे रुसी रक्षा मंत्री शोईगू और सैन्य प्रतिनिधिमण्डल ने अब तक केवल सुनते आ रहे जनवादी कोरिया के अत्याधुनिक हथियारों को सीधे अपनी आँखों से देखा. प्रदर्शनी के दौरे के दौरान, रक्षा मंत्री शोइगू और रूसी सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने जनवादी कोरिया द्वारा विकसित रणनीतिक मानवरहित टोही विमान  सेब्यल-4 (새별-4) और  बहुउद्देशीय हमलावर  ड्रोन सेब्यल-9 (새별-9) में विशेष रुचि दिखाई. , इसका कारण यह है कि अमेरिका और