संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उपभोक्ता वस्तुऐं

चित्र
यह जनवादी कोरिया यानि उत्तर कोरिया का एक सुपरमार्केट है. जनवादी कोरिया को लेकर पश्चिमी और दक्षिण कोरियाई मीडिया के भयंकर दुष्प्रचार के विपरीत वहाँ किसी चीज की कोई कमी नहीं है.  सुपरमार्केट में चीजें भरपूर मात्रा में हैं और वीडियो में दिखाई जा रहीं लगभग सारी खाने पीने की चीजें जनवादी कोरिया में ही निर्मित हैं और चीन और रुस से आयातित नहीं हैं और काफी सस्ती भी हैं .  अपनी आत्मरक्षा और धनपशुओं की काल समाजवादी व्यवस्था को कायम रखने के लिए साम्राज्यवाद और उसके पुछल्ले देशों के द्वारा लगाए गए कठोर आर्थिक प्रतिबंध भी जनवादी कोरिया के लोगों को अच्छे किस्म के उपभोक्ता सामग्री से वंचित नहीं कर सके. जिन्हें लगता है कि जनवादी कोरिया अपने विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए बिना बाहर से आयात किए कच्चा माल कहाँ से जुटा लेता है तो इसपर ये कहना है कि उसके यहाँ हमेशा से ही अपने यहाँ उपलब्ध कच्चे माल से विभिन्न वस्तुऐं बना सकने का अनुसंधान चलता रहता है और उसमें वो काफी हद तक सफल भी रहा है. उदाहरण के लिए वहाँ की जलवायु में चीनी उत्पादन के लिए जरूरी गन्ना की खेती नहीं की जा सकती तो उन्होंने वहाँ बहुतायत मे

वास्तविकता से कोसों दूर जनवादी कोरिया के पतन का तथाकथित सिद्धांत

चित्र
 विगत 18 अप्रैल 2024 को सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) के कोरिया (दक्षिण) अध्यक्ष विक्टर छा ने तर्क दिया कि कोरियाई प्रायद्वीप का एकीकरण अचानक होगा और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दक्षिण कोरिया में कौन सी रूढ़िवादी या प्रगतिशील पार्टी सत्ता में है, और हमें एकीकरण के लिए तैयार रहना चाहिए. उसने यह भी कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का एकीकरण संभवतः दो तरीकों से होगा ,या तो जनवादी (उत्तर) कोरियाई शासन के अंत के साथ या चीन द्वारा जनवादी कोरियाई लोगों के लिए अपनी सीमाएं खोलने के साथ. साथ ही विक्टर छा ने जनवादी कोरिया के आंतरिक पतन का आह्वान किया.  यह तथाकथित 'जनवादी कोरिया के (उत्तर कोरिया) पतन सिद्धांत' नया नहीं है, बल्कि एक ऐसा दावा है जो लंबे समय से दोहराया जाता रहा है. 1990 के दशक में जनवादी कोरिया के 'कठिन मार्च' के दौरान, अमेरिकी के तथाकथित जनवादी कोरिया विशेषज्ञों ने तथाकथित '3-3-3 सिद्धांत की परिकल्पना' की और इसके लिए तर्क दिया कि जनवादी कोरिया '3 दिन, 3 महीने या यहां तक ​​कि 3 साल' के बाद ढह जाएगा.लेकिन आज तक जनवादी कोरिया का पतन नहीं हु