समाजवादियों को जनवादी कोरिया का समर्थन क्यों करना चाहिए?
समाजवादियों को जनवादी कोरिया का समर्थन क्यों करना चाहिए? यह प्रश्न ही अजीब प्रतीत होना चाहिए, यह देखते हुए कि कोरिया जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य एक समाजवादी और साम्राज्यवाद-विरोधी देश है, एक ऐसा देश जहां राजनीतिक-आर्थिक शक्ति मेहनतकश जनता के हाथों में है. पश्चिम में विभिन्न प्रकार के जनसंचार माध्यमों मुख्यतः काॅरपोरेट के पैसे से चलने वाले जनसंचार माध्यमों के द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर जनवादी कोरिया विरोधी दुष्प्रचार किया गया है और किया जा रहा है, और वहीं से समाजवादी और प्रगतिशील भी इस दुष्प्रचार का उपयोग अनजाने में अपनी बहसों में कर बैठते हैं. समाजवादियों (इसमें कम्युनिस्ट भी शामिल हैं) में जनवादी कोरिया को लेकर पश्चिम के दुष्प्रचार और अनभिज्ञता का अंधेरा बहुत ही ज्यादा इस हद तक घना है कि जनवादी कोरिया की वर्कर्स पार्टी से बिरादराना ताल्लुक़ात रखने वाली कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल कमिटी तक के कुछ नेता इस गलत बात को कहते या सहमति जताने लगते हैं कि जनवादी कोरिया को अंतर्राष्ट्रीयतावाद अपनाना चाहिए , या वहाँ की राजनीति में ऐसा कुछ नहीं है कि एक स्वस्थ दिमाग वाला व्यक्ति उसका समर्थन