संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजवादियों को जनवादी कोरिया का समर्थन क्यों करना चाहिए?

चित्र
समाजवादियों को जनवादी कोरिया  का समर्थन क्यों करना चाहिए? यह प्रश्न ही अजीब प्रतीत होना चाहिए, यह देखते हुए कि कोरिया जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य  एक समाजवादी और साम्राज्यवाद-विरोधी देश है, एक ऐसा देश जहां राजनीतिक-आर्थिक शक्ति मेहनतकश जनता के हाथों में है. पश्चिम में विभिन्न प्रकार के जनसंचार माध्यमों मुख्यतः काॅरपोरेट के पैसे से चलने वाले जनसंचार माध्यमों के द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर जनवादी कोरिया विरोधी दुष्प्रचार किया गया है और किया जा रहा है, और वहीं से समाजवादी और प्रगतिशील भी इस दुष्प्रचार का उपयोग अनजाने में अपनी बहसों में कर बैठते हैं.  समाजवादियों (इसमें कम्युनिस्ट भी शामिल हैं) में जनवादी कोरिया को लेकर पश्चिम के दुष्प्रचार और अनभिज्ञता का अंधेरा बहुत ही ज्यादा इस हद तक घना है  कि जनवादी कोरिया की वर्कर्स पार्टी से बिरादराना ताल्लुक़ात रखने वाली कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल कमिटी तक के कुछ नेता इस गलत बात को कहते या सहमति जताने लगते हैं कि जनवादी कोरिया को अंतर्राष्ट्रीयतावाद अपनाना चाहिए , या वहाँ की राजनीति में ऐसा कुछ नहीं है कि एक स्वस्थ दिमाग वाला व्यक्ति उसका समर्थन

फ्यंगयांग की जगमगाती खूबसूरत रात

चित्र
जनवादी कोरिया के बारे में दक्षिण कोरियाई और पश्चिमी मीडिया द्वारा फैलाए गए इस गोयबल्सी झूठ को पूरी तरह से दफन हो जाना चाहिए कि जनवादी कोरिया में रात को बिजली नहीं रहती. फ्यंगयांग शहर की जगमगाहट में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले और 5 लाख किलोवाट की क्षमता वाले पूर्वी फ्यंगयांग ताप बिजलीघर(동평양화력발전소) के मजदूर वर्ग का उद्देश्य हर दिन ज्यादा से ज्यादा बिजली का उत्पादन करना है जिससे की क्रांति की राजधानी फ्यंगयांग रात में भी खूबसूरत दिखे.   बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए  सक्रिय रूप से बायलरों की क्षमता बढ़ाने और उनकी विशेष देखभाल की जा रही है  और बिजली उत्पादन में नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. केवल राजधानी फ्यंगयांग ही नहीं जनवादी कोरिया के बाकी शहर और गांव भी बिजली से रौशन हैं. जनवादी कोरिया जरूरत पड़ने पर पड़ोसी चीन को बिजली निर्यात भी करता है वह भी गीगावाट में.

फसलों का बंपर उत्पादन

चित्र
जनवादी कोरिया में इन दिनों फसलों की कटाई का काम तेजी से चल रहा है. इस साल वहाँ फसलों की बंपर पैदावार हुई है. देश के उत्तर फ्यंगआन प्रांत मे स्थित छलसान काउंटी(평안북도 철산군) ,दक्षिण फ्यंगआन प्रांत की सुकछन काउंटी (평안남도 숙천군) और उत्तर ह्वांगहे प्रांत की उनफा काउंटी (황해북도 은파군) के सहकारी फार्मों में  बिना एक दाना बर्बाद किए निर्धारित तिथि से पहले फसल कटाई का काम पूरा होने की उम्मीद है.कार्य कुशल मशीनों का उपयोग कर हर रोज ज्यादा से ज्यादा फसलों की कटाई हो रही है और इसके लिए कृषि यंत्रों के  आवश्यक पुर्जे और ईंधन की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था भी की गई  है. वहीं फ्यंगयांग शहर के राकरांग और सादोंग क्षेत्र (평양시 락랑구역, 사동구역) के सहकारी फार्मों में पिछले वर्ष की तुलना में प्रति हेक्टेयर एक टन ज्यादा की उपज हो रही है. फसलों के बंपर उत्पादन के पीछे वर्कर्स पार्टी के प्लेनरी मीटिंग के निर्णय और पार्टी के जेनरल सेक्रेट्री काॅमरेड किम जंग उन द्वारा खेती और उससे जुड़े मसलों पर उनके विशेष ध्यान और त्वरित कदमों का हाथ है. उधर उत्तर ह्वांगहे प्रांत के कोकसान काउंटी (황해북도 곡산군) के सहकारी फार्मों में गेहूं की ब