संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनवादी कोरिया का समाज

चित्र
  जनवादी कोरिया के समाज की वास्तविक विशेषताएं पिछले 24 मई को संयुक्त राज्य अमेरिका में टेक्सास के एक प्राथमिक स्कूल  में गोलीबारी से  19 बच्चों सहित 21 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी. इससे पहले, 19 मई को शिकागो शहर में किशोरों के बीच झगड़े के बाद गोलीबारी हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे। इस दौरान, जनवादी कोरिया में पूरी तरह से विपरीत चीजें हुईं.घातक वायरस COVID-19 के जनवादी कोरिया में प्रवेश करने के बाद देश उच्चतम स्तर की आपातकालीन महामारी प्रणाली लागू कर दी गई. सरकारी मदद के अलावा कई अधिकारियों, मेहनतकश लोगों और यहां तक ​​कि छात्रों और बच्चों ने स्वेच्छा से इन कठिन परिस्थितियों में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न और दवाएं दान कीं. जनवादी कोरिया में एक दूसरे की मदद करने के ऐसे  उदाहरण आम  हैं. साल 2020 के अंत में, एक दुर्घटना में बुरी तरह झुलसे दो कर्मचारियों को देश के पूर्वी हिस्से में हामहुंग सिटी अस्पताल ले जाया गया. यह पता चलने पर कि उनके त्वचा निरोपण (Skin Grafting) के लिए ऑपरेशन किया जाएगा, उनके रिश्तेदार और सहकर्मी अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक

जनवादी कोरिया और कतर वर्ल्ड कप

चित्र
 कतर में इन दिनों चल रहे फीफा वर्ल्ड कप पर दुनिया के सभी देशों की निगाहें हैं और सभी अपने अपने हिसाब से इस वर्ल्ड कप के विजेता का अनुमान लगा रहे हैं. जनवादी कोरिया (जिसे लोग उत्तर कोरिया के नाम से ज्यादा जानते हैं) में कतर वर्ल्ड कप को लेकर कैसा माहौल है ये वर्ल्ड कप शुरू होने के कुछ दिन पहले बने इस वीडियो(अंग्रेजी सब टाईटल सहित)को देखकर जाना जा सकता है. जिसमें कोई ब्राजील, कोई अर्जेंटीना, फ्रांस, बेल्जियम आदि के विजेता होने का अनुमान लगा रहा है.  पिछले कुछ फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जनवादी कोरिया को लेकर पश्चिमी और दक्षिणी कोरियाई मीडिया द्वारा जमकर यह झूठ फैलाया गया था कि 2010 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित वर्ल्ड कप में जनवादी कोरिया की पूरी फुटबॉल टीम को अपने सभी ग्रुप स्टेज के सारे मैच हारने के चलते कड़ी सजा दी गई थी. ये झूठ इतना फैला कि फीफा तक को इसकी जाँच करानी पड़ी और उसने अपनी जांच में सजा दिए जाने वाली बात को आधारहीन बताकर इसपर पूर्ण विराम लगा दिया.  यह अफवाह भी फैलाई गई थी 2010 के वर्ल्ड कप में जनवादी कोरिया के सारे फुटबॉल फैन भाड़े के चीनी कलाकार थे!  2014 के ब्राजील वर्ल्ड कप

स्वतंत्र राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की ताकत

चित्र
  जनवादी कोरिया ने 18 नवंबर 2022 को आत्मरक्षा के लिए लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया पर अपनी जनता के लिए कल्याणकारी नीतियों में बिना किसी सरकारी खर्च में कटौती किए हुए.  वहाँ आत्मरक्षा के लिए मिसाइल भी बनाने के साथ साथ जनता के लिए सरकारी खर्च पर जनता के लिए बेहतर घर बनाकर दिए जा रहे हैं.  जनवादी कोरिया एक सच्चा समाजवादी देश  उसने अपने जन्म से ही अपनी जनता की रक्षा, अपनी मानव केंद्रित समाजवादी व्यवस्था की रक्षा के लिए आत्मरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए समानांतर नीति अपनाई. यानि वहाँ पर सिर्फ अपनी आत्मरक्षा के लिए हथियार विकसित करने में जनता की सुविधा के लिए कोई कटौती नहीं की जाती है. जनवादी कोरिया में वर्कर्स पार्टी की आठवीं पार्टी सम्मेलन के निर्णयानुसार  पर देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कायाकल्प का अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में देश के खांगवन प्रांत के गोसान काउंटी के गाँव और उत्तरी हामग्यंग प्रांत के ह्वेरंय्ग शहर के पास के गाँव का कायाकल्प कर वहाँ की जनता को सौंप दिया गया.   जनवादी कोरिया की ये खबरें क्यों तथाकथित मुख्यधारा की मीडिया में  क्यों नहीं दिखाई जाती? जनवादी कोरिया मे

महिला वस्त्र प्रदर्शनी

चित्र
 जनवादी कोरिया की राजधानी फ्यंगयांग में 27 अक्टूबर से 9 नवंबर 2022 तक सालाना महिला वस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.  इस प्रदर्शनी में देशभर से वस्त्र उत्पादन से संबंधित 540 कंपनियों (सारी सरकारी. जनवादी कोरिया में एक भी निजी कंपनी नहीं पाई जाती है) ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के 60,000 से ज्यादा हर मौसम में पहने जाने वाले महिला वस्त्रों के साथ साथ उनसे मेल खाते फुटवियर, हैंडबैग, हेयरपिन ,टोपी , मफलर और सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया.   इसका उद्देश्य जनता की पसंद के कपड़े प्रदर्शित कर विकसित समाजवादी जीवन संस्कृति को आगे बढ़ाना था. साथ ही वस्त्र उद्योग से जुड़े मजदूरों की संबंधित तकनीकी दक्षता  और विशेषज्ञों और जनता की रायशुमारी से कपड़ों के डिजाइन और निर्माण में और सुधार लाना भी था.  इस प्रदर्शनी में संवर्धित वास्तविकता  (Augmented Reality AR) तकनीक पर आधारित दर्पण (Mirror) भी लगाया गया था. इस दर्पण के माध्यम से लोग बिना कपड़े का सीधा ट्रायल लिए, उनके शरीर और रूचि के हिसाब से उनपर कौन से रंग का कपड़ा कितना फिट बैठेगा, ये तुरंत और आसानी से जान सकते थे (जनवादी को

नए कारखाने-2

चित्र
जनवादी कोरिया में नई आइसक्रीम फैक्ट्री और एक ट्रैक्टर कारखाने का आधुनिकीकरण जनवादी कोरिया (उत्तर कोरिया) एक बार फिर से सुर्खियों में है वही मिसाइल को लेकर (जो कि एक संप्रभु देश की आत्मरक्षा का अधिकार है). क्या तथाकथित मुख्यधारा की मीडिया जनवादी कोरिया से संबंधित कभी उपर के शीर्षक वाली खबर प्रमुखता से देती है? विगत 26 अक्टूबर 2022 को जनवादी कोरिया की राजधानी फ्यंगयांग के नजदीक तेसंग पर्वत की तलहटी में बने एक आधुनिकतम आइसक्रीम फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया.  यह फैक्ट्री जनता को बेहतर स्वाद और गुणवत्ता  वाली आइसक्रीम और विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक पेय उपलब्ध कर वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के जनता केंद्रित नीतियों को लागू करने में अपना योगदान करेगी. इस फैक्ट्री का उद्घाटन वर्कर्स पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य और पार्टी के केंद्रीय समिति के सचिव काॅमरेड छन ह्यन छल ने किया. अपने भाषण में काॅमरेड छन ने कहा कि यह फैक्ट्री पार्टी के सदस्यों और अन्य मेहनतकश लोगों के समर्पित संघर्ष द्वारा एक गौरवपूर्ण रचना है, वर्कर्स पार्टी का सर्वोच्च सिंद्धांत ही लोगों के जीवन स्तर में लगातार सुधार करना  है