जनवादी कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों का सच
इन दिनों उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर पूरी दुनिया में मीडिया ने शोर मचा रखा है तो क्या इसी मीडिया के मुताबिक क्या उत्तर कोरिया किसी युद्ध की तैयारी कर रहा है? तो इसका जवाब है नहीं! उत्तर कोरिया सिर्फ जायज तरीके से अपने बचाव के लिए ऐसा कर रहा है. लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि अमेरिका ने 9 सितम्बर 1945 से ही कोरिया के दक्षिणी हिस्से (दक्षिण कोरिया) पर कब्जा कर रखा है और वहाँ अपने सैनिक अड्डे बना रखे हैं. इसके अलावा जापान के ओकिनावा द्वीप, गुआम और फिलीपींस में भी अमेरिकी सैनिक अड्डे मौजूद हैं. अमेरिकी परमाणु हथियारों का बड़ा जखीरा दक्षिण कोरिया में मौजूद है. ये दावा किया जाता है कि अमेरिका ने वहाँ से अपने परमाणु हथियार हटा लिए हैं पर इसकी कभी स्वतंत्र रूप से जांच नहीं की गई है. इसके अलावा अमेरिका ने उत्तर कोरिया से 3425 किमी दूर अपने कब्जाए हुए गुआम द्वीप में अपनी परमाणु पनडुब्बी यूएसएस नेवादा (USS Nevada) और परमाणु हथियारों से लैस युद्धक विमानों को तैनात कर रखा है. उत्तर कोरिया को अमेरिका की फासिस्ट कठपुतली दक्षिण कोरिया से भी खतरा है. अमेरिकी सहयोग से दक्षिण कोरिया