बहुध्रुवीयता या साम्राज्यवाद विरोधी संयुक्त मोर्चा?

3 सितंबर 2025 को चीन की राजधानी बीजिंग के तियानआनमेन चौक पर “ चीन की जन - प्रतिरोध युद्ध और विश्व विरोधी फासीवादी युद्ध विजय की 80 वीं वर्षगांठ समारोह ” भव्य रूप से आयोजित किया गया. भव्यता शब्द भी उस कार्यक्रम की राजनीतिक और सैन्य महत्ता को पूरी तरह व्यक्त नहीं कर सकता .इस विजय दिवस सैन्य परेड में एक ऐतिहासिक दृश्य सामने आया: एशिया की तीन प्रमुख परमाणु शक्तियों—जनवादी कोरिया के स्टेट अफेयर्स कमिटी के अध्यक्ष कॉमरेड किम जंग उन , रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति कॉमरेड शी जिनपिंग एक साथ इकट्ठा हुए. जनवादी कोरिया , चीन और रूस परमाणु-सशस्त्र राष्ट्र हैं. शीत युद्ध की समाप्ति के बाद यह पहली बार है जब तीनों देशों के शीर्ष नेता किसी आधिकारिक कार्यक्रम में एक साथ दिखाई दिए हैं. जनवादी-कोरिया-रूस-चीन मुलाकात का विशेष महत्व चीन ने राष्ट्रपति कॉमरेड शी जिनपिंग की जनवादी कोरिया और रूस के नेताओं से मुलाकात को " वार्ता" कहा , जबकि बाकी देशों के नेताओं से मुलाकात को केवल " भेंट" या औपचारिक शिष्टाचा...