साल 2023: जनवादी कोरिया की प्रमुख घटनाएं
1.काॅमरेड किम जंग उन का रूस दौरा काॅमरेड किम जंग उन ने 12 से 17 सितंबर तक रूस का दौरा किया और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन किया. उन्होंने वोस्तोचनी कोस्मोड्रोम, कोम्सोमोल्स्क-ऑन-अमूर हवाई जहाज संयंत्र, केनेविच वायु सेना बेस और प्रशांत बेड़े का भी दौरा किया और जनवादी कोरिया और रुस के बीच सैन्य क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की गई. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी जनवादी कोरिया-रूस संबंध पर रहा. 2.टोही उपग्रह का सफल प्रक्षेपण दो असफलताओं के बाद, जनवादी कोरिया 21 नवंबर की रात को टोही उपग्रह 'माल्लीग्यंग-1' लॉन्च करने में सफल रहा. इसने पूर्वोत्तर एशिया के सैन्य परिदृश्य में एक नया परिवर्तन ला दिया. जनवादी कोरिया को इस टोही उपग्रह द्वारा भेजे गए अमेरिकी सैन्य ठिकानों सहित दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान में प्रमुख सैन्य सुविधाओं की तस्वीरों की दैनिक रिपोर्ट प्राप्त होने लगी. 3.विभिन्न परमाणु हथियारों का विकास और संविधान में संशोधन इस साल, जनवादी कोरिया ने बड़ी संख्या में नए परमाणु हथियारों का अनावरण किया, जिसमें ह्वा