संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनवादी कोरिया की मीडिया में सुर्खियों में है भारत

 उत्तर कोरिया की मीडिया में भारत हर दिन सुर्खियों में है. 14 से 16 अप्रैल 2021 के वहाँ के समाचार बुलेटिन के  वीडियो फुटेज में जो कहा जा रहा है उसका हिन्दी अनुवाद "भारत में  लगातार 7 वें दिन  कोरोना के दैनिक संक्रमण के एक लाख से उपर मामले दर्ज किए गए.  अभी भारत में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और लाशों को रखने के उचित जगह के अभाव के चलते लाशें बाहर पड़ी हुई हैं. विशेषज्ञों की माने तो प्रमुख शहरों में रात्रि कर्फ्यू जैसा आंशिक लाॅकडाउन जैसे कदम उठाए जाने के बावजूद लोगों के द्वारा सामाजिक दूरी जैसे कोविड नियमों की उपेक्षा करने के कारण कोरोना वायरस की नई लहर भयानक तरीके से फैल रही है. भारत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मास्क लगाने को कोविड के फैलाव रोकने में प्रभावशाली सामाजिक वैक्सीन करार देते हुए बाहर निकलते वक्त और कमरे के अंदर कई लोग हों तब बिला शर्त मास्क लगाने की अपील की है" . "भारत में एक बार फिर से सबसे ज्यादा कोरोना के दैनिक मामले दर्ज किए गए.  15 तारीख को एक दिन में कोरोना के लगभग 2 लाख मामले दर्ज हुए  और ये कोरोना के फैलाव के बाद से पहली बार 2 लाख पार क

कम्युनिज्म की स्थापना

  विगत 6-8 अप्रैल 2021 को प्योंगयांग में आयोजित  वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के ब्रांच (कम्युनिस्ट पार्टी की प्राथमिक ईकाई) सचिवों के सम्मेलन के आखिरी दिन पार्टी महासचिव किम जोंग उन का भाषण और कम्युनिस्ट इंटरनेशनल की धुन के साथ सम्मेलन का समापन (अंग्रेजी सबटाईटल सहित)  वर्कर्स पार्टी के  इस तीन दिवसीय सम्मेलन की खास बात यह रही कि पार्टी महासचिव किम जोंग उन ने  सम्मेलन के आखिरी दिन 8 अप्रैल 2021 को अपने लिखित समापन भाषण में "कम्युनिज्म" शब्द का दो बार उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पार्टी का महान लक्ष्य "कम्युनिज्म" ही है और पार्टी के कई लाख ब्रांच सचिव और पार्टी कार्यकर्ता पार्टी सदस्यों को पार्टी की केन्द्रीय समिति के नेतृत्व से मजबूती से जोड़े रहेंगे और उनकी वफादारी,देशभक्ति और रचनात्मक ज्ञान को बढ़ावा देंगे तो हमारी क्रांति  अधिक तेजी से विजयी होगी और कम्युनिस्ट आदर्श  की सच में स्थापना होगी.  इसके अलावा उन्होंने  पार्टी  ब्रांचों की मजबूती के लिए 10 महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया 1.  पार्टी सदस्यों और मेहनतकशों को पार्टी की लाईन और नीति से मजबूती से लैस करना  2. क

पार्टी और जनता

  "दुनिया में कई कम्युनिस्ट और वर्कर्स पार्टी हैं, लेकिन यह केवल हमारी पार्टी है जो अपने जमीनी संगठनों के नेताओं का एक सम्मेलन नियमित रूप से आयोजित करती है ताकि हमारी पार्टी की केंद्रीय समिति उनके साथ आमने-सामने बैठकर काम पर चर्चा कर सके"। ये बात वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के महासचिव काॅमरेड  किम जोंग उन ने प्योंगयांग में विगत 6-8 अप्रैल 2021 को  हर 5 साल पर आयोजित होने वाले पार्टी की सबसे जमीनी ईकाई के सचिवों के छठे सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कही (वीडियो में उपर वाली बात ही कही जा रही है). इसी जनवरी को  वर्कर्स पार्टी की आठवीं पार्टी कांग्रेस , फरवरी में पार्टी की सेंट्रल कमिटी की मीटिंग, मार्च में देश के  और जिले की पार्टी सचिवों की राजनीतिक कार्यशाला और अप्रैल में पार्टी की जमीनी ईकाई जिसे पार्टी सेल(Cell) कहा जाता है, उसके सचिवों का सम्मेलन कोरोना के हाहाकार भरे इस काल में भी इससे पूरी तरह अछूते रहे उत्तर कोरिया में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए. इस सम्मेलन में पार्टी के देश में कई हजार सेल के 10,000 सचिवों ने शिरकत की. किसी भी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए जनता ही सब कुछ होती है

जनवादी कोरिया के टीवी चैनल में भारत की खबर

    ये 6 अप्रैल 2021 की रोजाना शाम 8 बजे प्रसारित होने वाली उत्तर कोरिया की कोरिया सेंट्रल टेलीविजन के समाचार बुलेटिन की एक हिस्से की वीडियो क्लिप है. इसमें भारत में कोरोना के फिर से बढ़ रहे मामलों की खबर दिखाई गई है. चूंकि मुझे कोरियाई भाषा आती है तो मैं बता देता हूँ कि न्यूज़ एंकर क्या बोल रहा है "आज पूरे विश्व में कोरोना के प्रसार की स्थिति ये रही. भारत में कोरोना के प्रसार के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड बना. 5 अप्रैल को एक दिन में लगभग 1 लाख 3 हजार मामले आए, ये देश में सबसे ज्यादा एकदिनी मामले हैं. और देश में महामारी के प्रसार के बाद से पहली बार 1 लाख पार कर गए.   केवल महाराष्ट्र राज्य में 5 अप्रैल को लगभग 57 हजार मामले सामने आए. भारत में फरवरी की शुरुआत में रोजाना लगभग 10 हजार मामले आने लग गए थे लेकिन फरवरी के अंत से मामले फिर से बढ़ने लगे और इनमें 10 गुने से ज्यादा का इजाफा हो गया. देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की नजर में देश में कोरोना मामले की तेज बढ़ोतरी का कारण महाराष्ट्र राज्य में मिले नए किस्म के वायरस से हुआ प्रसार है साथ ही भीड़ भाड़ वाली सार्वजनिक

प्योंगयांग स्पीड

"जनता की खुशियों के रक्षक और निर्माता के रूप में हम अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे" उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के एक निर्माण स्थल पर काम में लगे कोरियाई जनसेना का एक जवान. जनता की सेवा को सर्वोपरि समझने वाली वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया ने विगत 5-12 जनवरी 2021 को 8 वीं पार्टी कांग्रेस और 8-11 फरवरी 2021 को 8 वीं केन्द्रीय समिति की दूसरी प्लेनरी मीटिंग में प्योंगयांग में जनता की जरूरत को देखते हुए 5 सालों में 50,000 नए फ्लैट बनाने का निर्णय लिया और 23 मार्च 2021 को पार्टी महासचिव किम जोंग उन ने निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. देश की नई पंचवर्षीय योजना  (2021-2025 ) के तहत यहाँ हर वर्ष 10,000 नए फ्लैट बनाए जाएंगे. उत्तर कोरिया में जब भी निर्माण कार्य होता है या उत्पादन बढ़ाने का विशेष अभियान चलता है तो कार्यस्थल पर मजदूरों का हौसला बुलंद करने कलाकार दल पहुँच जाता है और क्रांतिकारी गीत, संगीत और भाषणों से उनकी हौसला अफ़ज़ाई करता है और जरूरत पड़ने पर काम में भी लगता है.  कोरियाई भाषा की इस वीडियो क्लिप में भी देखा जा सकता है कि प्योंगयांग में 10,000 फ्लैट बनाने के लिए जैसे ही नींव