जनवादी कोरिया की मीडिया में सुर्खियों में है भारत
उत्तर कोरिया की मीडिया में भारत हर दिन सुर्खियों में है. 14 से 16 अप्रैल 2021 के वहाँ के समाचार बुलेटिन के वीडियो फुटेज में जो कहा जा रहा है उसका हिन्दी अनुवाद "भारत में लगातार 7 वें दिन कोरोना के दैनिक संक्रमण के एक लाख से उपर मामले दर्ज किए गए. अभी भारत में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और लाशों को रखने के उचित जगह के अभाव के चलते लाशें बाहर पड़ी हुई हैं. विशेषज्ञों की माने तो प्रमुख शहरों में रात्रि कर्फ्यू जैसा आंशिक लाॅकडाउन जैसे कदम उठाए जाने के बावजूद लोगों के द्वारा सामाजिक दूरी जैसे कोविड नियमों की उपेक्षा करने के कारण कोरोना वायरस की नई लहर भयानक तरीके से फैल रही है. भारत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मास्क लगाने को कोविड के फैलाव रोकने में प्रभावशाली सामाजिक वैक्सीन करार देते हुए बाहर निकलते वक्त और कमरे के अंदर कई लोग हों तब बिला शर्त मास्क लगाने की अपील की है" . "भारत में एक बार फिर से सबसे ज्यादा कोरोना के दैनिक मामले दर्ज किए गए. 15 तारीख को एक दिन में कोरोना के लगभग 2 लाख मामले दर्ज हुए और ये कोरोना के फैलाव के बाद से पहली बार 2 लाख पार क