तथाकथित 11 दिवसीय "शोक समारोह" का सच
रेडियो फ्री एशिया साम्राज्यवाद की झंडाबरदार अमेरिकी सरकार का अंग है इसलिए रेडियो फ्री एशिया उत्तर कोरिया के बारे में सही खबर कभी नहीं देगा. उत्तर कोरिया में तख्ता पलट कर वहाँ की जनकल्याणकारी समाजवादी व्यवस्था को उखाड़ फेंकना ही अमेरिकी साम्राज्यवादियों का "ड्रीम प्रोजेक्ट" है. इसी रेडियो फ्री एशिया के हवाले से तथाकथित "मुख्यधारा" की मीडिया द्वारा दुनियाभर में चिल्ला चिल्लाकर बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया में किम जंग इल की 10 वीं बरसी पर पूरे देश में 11 दिनों तक लोगों के हंसने, शराब पीने फुर्सत की गतिविधियों (leisure activities) पर रोक लगा दी गई है. इसका पालन करने के लिए पुलिस की भारी मात्रा में तैनाती की गई है. शोक मनाने के लिए ऐसी सरकारी जबरदस्ती पर दुनियाभर के लोग शाॅक्ड हैं. आइए जानते हैं कि अभी उत्तर कोरिया में क्या चल रहा है. ये 19 दिसंबर 2021 को उत्तर कोरिया के एकमात्र सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित शाम के न्यूज़ बुलेटिन की फुटेज है. 19 दिसम्बर यानि "तथाकथित 11 दिवसीय शोक समारोह" का दूसरा या तीसरा दिन. इस वीडियो फुटेज में सबसे पहले राजधानी फ्यंगयांग