संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनवादी कोरिया में कोविड 19 संकट का प्रमुख कारण

चित्र
पूरी दुनिया में 2 साल 9 महीने से जारी कोविड 19 का कहर अभी भी थमता नजर नहीं आ रहा है. फिलहाल दुनिया भर में कोविड 19 से 60 करोड़ से ज्यादा संक्रमित और  60 लाख से ज्यादा मौतें दर्ज हैं  कोविड 19 के इस हाहाकारी दौर  में जनवादी कोरिया (जिसे उत्तर कोरिया के नाम से भी जाना जाता है) ने अपनी सारी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को  बंद कर अपनी पूर्णतः आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के दम पर कोरोना को अपने यहाँ फैलने नहीं देने की एक मिसाल कायम कर दी थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से की थी कि जनवादी कोरिया में कोविड का एक भी मामला नहीं है.पर अप्रैल 2022 के आखिरी सप्ताह से वहाँ लोगों के सामूहिक रूप से बीमार होने की घटनाएं होने लगीं और लक्षणों की जांच के बाद ये कोविड के मामले साबित हुए,इस तरह अब जनवादी कोरिया में कोविड का प्रवेश हो चुका था, शुरुआत में रोजाना संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे थे, देश में उथल पुथल वाली स्थिति आ गई थी. जनवादी कोरिया ने सर्वोच्च आपातकालीन व्यवस्था लागू कर, नागरिक और सैनिक स्वास्थ्य कर्मियों को अधिकाधिक संख्या में लामबंद कर  घातक कोरोना

(फोटो वीडियो स्लाईड ) जनवादी कोरिया में जुलाई 2022 की प्रमुख घटनाएं

चित्र
 जनवादी कोरिया में जुलाई 2022 की प्रमुख घटनाएं ( अंग्रेजी में वर्णित) इस   फोटो वीडियो स्लाइड के द्वारा. हलांकि अभी भी कई लोगों के बीच साम्राज्यवाद का जनवादी कोरिया के खिलाफ जहरीले प्रोपेगेंडा का असर इतना ज्यादा है कि इस वीडियो की तस्वीरें भी उन्हें झूठ ही लगेगी. जनवादी कोरिया विरोधी अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई कचरे को पूरी तरह साफ करने में वक्त लगेगा ही.

काॅमरेड किम य जंग

चित्र
जनवादी कोरिया में 10 अगस्त 2022 को देश में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए मई 2022 से शुरू किए गए आपातकालीन महामारी विरोधी कार्य की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें कोरिया की वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की उप विभाग निदेशक( Vice Department Director) काॅमरेड किम य जंग ने भाषण दिया (अंग्रेजी सब टाईटल सहित).  उन्होंने  स्पष्ट किया कि जनवादी कोरिया ने 80 दिनों के भीतर कोविड 19 पर जीत हासिल कर ली  जब कई देश इस महामारी के प्रकोप के 900 दिनों बाद भी कोविड से पीड़ित थे. अपने भाषण में कॉमरेड किम य जंग ने पार्टी जेनरल सेक्रेट्री काॅमरेड किम जंग उन के  कोविड 19 के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व करने के काम की प्रशंसा की. इतना ही नहीं कॉमरेड किम य जंग ने दक्षिण कोरिया को जबरदस्त तरीके से लताड़ते हुए उसपर जनवादी कोरिया में  कोविड 19 फैलाने के लिए निष्पक्ष और स्पष्ट रूप से  कहा कि यह एक जानीमानी सच्चाई है कि वायरस से संक्रमित वस्तुओं के संपर्क के माध्यम से घातक महामारी  के फैलने का खतरा रहता है,  यह गंभीर चिंता का विषय है कि दक्षिण कोरिया के घृणित तत्व हमारे क्षेत्र में  पर्चे, बै

काॅमरेड री योंग गिल

चित्र
क्या आपने कभी ऐसा अजूबा देखा है कि 6 साल पहले मार दिया गया कोई व्यक्ति भाषण दे रहा है. फरवरी 2016 में दुनिया भर की तथाकथित मुख्यधारा की मीडिया ने यह चिल्लाना शुरू कर दिया कि उत्तर कोरिया ( जिसके लिए मैं सही संबोधन "जनवादी कोरिया"  का इस्तेमाल करता हूँ) ने अपने एक सेना प्रमुख को फांसी दे दी. फांसी दिए गए सेना प्रमुख का नाम री योंग गिल था. दुनिया भर के लोगों के बीच तथाकथित विश्वस्नीय (?) माने जाने वाले BBC और द गार्जियन की मानें तो री योंग गिल को 6 साल पहले फांसी दे दी गई थी.  पर इस हालिया वीडियो में तो काॅमरेड री योंग गिल भाषण दे रहे हैं. तथाकथित 6 साल पहले मार डाले गए जनवादी कोरिया के वर्तमान रक्षा मंत्री काॅमरेड री योंग गिल, जो  रक्षा मंत्रालय के आपातकालीन महामारी विरोधी डिवीजन के डिप्टी कमांडर भी हैं, ने  10 अगस्त 2022 को आपातकालीन महामारी विरोधी कार्य की राष्ट्रीय समीक्षा बैठक में अपने भाषण  में कहा कि जनवादी कोरिया ने कम समय में घातक वायरस के प्रसार की जांच करने और महामारी स्थिति को रोकने में सफलता हासिल की है. यह महामारी  विरोधी अभियान देश के इतिहास में अभूतपूर्व था.

सर्वहारा का शहर फ्यंगयांग

चित्र
जनवादी कोरिया के बारे में  ज्यादातर लोगों के बीच में बहुत सारे मिथक और गलत धारणाएं हैं. और ये गलतफहमी और अज्ञानता के चलते होती है  और इसकी सबसे बड़ी वजह आमतौर पर साम्राज्यवादी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा  जनवादी कोरिया से संबंधित बड़े पैमाने पर फैलाई गई झूठी कहानियां  ही हैं , जिसका मकसद ही लोगों को जनवादी कोरिया की समाजवादी व्यवस्था के  खिलाफ करने और  असल सच्चाई जानने के रोकने के उद्देश्य से जनवादी कोरिया को  बदनाम करना है, क्योंकि वह अबतक पश्चिमी साम्राज्यवादी ताकतों के आगे रत्ती भर भी नहीं झुका है. जनवादी कोरिया के खिलाफ फैलाए गए तमाम झूठों में से एक यह है कि फ्यंगयांग अभिजात वर्ग का शहर है" (और वैसे, साम्राज्यवाद के भाड़े के लेखकों द्वारा "अभिजात वर्ग" को वास्तव में कभी भी परिभाषित नहीं किया गया है). ये बात तो स्वीकार करनी ही होगी कि साम्राज्यवाद और उसके पिट्ठूओं के पास इतनी ताकत है कि वे अभी भी जनमानस को बरगलाने की हैसियत रखते हैं. और जनवादी कोरिया जिसने साम्राज्यवादियों के आगे  कभी भी घुटने टेक कर तथाकथित शांति और प्रगति की भीख नहीं मांगी, वैसा देश तो जहरीले प्रोपेग

कोरोना पर विजय

चित्र
 जनवादी कोरिया ने अपने दम पर कोरोना पर विजय पा ली है. अप्रैल 2022 के आखिरी सप्ताह में अबतक कोरोना के कहर से 2 साल तक आजाद रहे जनवादी कोरिया में बदमाश दक्षिण कोरिया ने कोरोना संक्रमित वस्तुओं को बैलून के द्वारा ( बैलून अधातु चीज है और वो राडार के पकड़ में भी नहीं आती) जनवादी कोरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजा. किसी जनवादी कोरिया के नागरिक के अनजाने में उस संक्रमित वस्तुओं को हाथ लगाने और दूसरों के संपर्क में आने से देश में कोरोना के प्रसार की बात जनवादी कोरिया की गहन आंतरिक वैज्ञानिक जांच के माध्यम से सामने आई. वरना जनवादी कोरिया ने अपनी सारी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को  बंद कर अपनी पूर्णतः आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के दम पर कोरोना को अपने यहाँ फैलने नहीं देने की एक मिसाल कायम कर दी थी. पश्चिमी साम्राज्यवादी ताकतों और उसके सबसे बड़े वफादार दक्षिण कोरिया को ये बात बिल्कुल हजम नहीं होती थी और उन्होंने अंदाजा (जो कि एकदम गलत था) लगाया कि जनवादी कोरिया में अगर किसी तरह कोरोना वायरस पहुंचा दिया जाए तो वहाँ भारी अफरातफरी फैलेगी और वैक्सीन समेत अन्य कई मदद के लिए जनवादी कोरिया को घुटने टेकने पड

काॅमरेड किम जंग उन का ओजस्वी भाषण

चित्र
  विगत 27 जुलाई 2022 को जनवादी कोरिया (उत्तर कोरिया) में साम्राज्यवादी शक्ति अमेरिका की जीत को पहली बार हार का स्वाद चखाने वाले पितृभूमि मुक्ति युद्ध (जिसे कोरिया युद्ध  के के  गलत नाम से भी जाना जाता है) की 69 वीं वर्षगांठ के जश्न समारोह के अवसर पर वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के महासचिव काॅमरेड किम जंग उन ने "पितृभूमि मुक्ति युद्ध के दिग्गज हमारे गणतंत्र की सबसे वीर पीढ़ी हैं "  के शीर्षक वाले अपने द्वारा लिखे गए भाषण  की शुरुआत में   महान पितृभूमि मुक्ति युद्ध के दौरान शिरकत करने वाले वयोवृद्ध सैनिकों के अच्छे स्वास्थ्य और उनके वीर प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए यह कहा कि "हमने अपने गणराज्य की गरिमा, सम्मान और संप्रभुता की रक्षा की, हमारे गणराज्य के शांतिपूर्ण विकास के लिए अनूकूल वातावरण की रक्षा की , विश्व वर्चस्व के लिए अमेरिकी महत्वाकांक्षा को जांचा और एक नए विश्व युद्ध को रोककर मानव जाति की शांति की रक्षा की यहाँ हमारे राष्ट्र के इतिहास और युद्धों के विश्व इतिहास में पितृभूमि मुक्ति युद्ध का महान महत्व है". काॅमरेड किम जंग उन ने बिल्कुल सही फरमाया कि महान पित