जनवादी कोरिया का शिशु पालन कानून
आए दिन आप तथाकथित मुख्यधारा की मीडिया द्वारा जनवादी कोरिया जिसे उत्तर कोरिया के नाम से ज्यादा लोग जानते हैं, के तथाकथित "अजीबोगरीब" "खतरनाक" कानूनों के बारे में जानते रहते हैं और आप इसे सच भी मानने लगते हैं पर सच में जनवादी कोरिया में ऐसे ऐसे खतरनाक कानून हैं जो मानव द्रोही, रक्त पिपासु और मुठ्ठी भर धनपशुओं के उज्ज्वल पर बहुसंख्यक जनता के लिए अंधकारमय भविष्य वाली पूंजीवादी व्यवस्था और उसकी संगिनी " लिबरल डेमोक्रेसी' के लिए खतरा तो हैं अब जनवादी कोरिया के शिशु पालन(Child Care) कानून को ही देख लिया जाए. जनवादी कोरिया की स्थापना से ही बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य में पालना वर्कर्स पार्टी और सरकार की सबसे महत्वपूर्ण नीति और सर्वोच्च इच्छा है. देश में बच्चे पार्टी और सरकार की स्नेहपूर्ण देखभाल के तहत खुशी और अच्छे स्वास्थ्य में पलते बढ़ते आए हैं. अब वहाँ ऐसा कानून बना दिया गया है कि देश के सभी बच्चों को हर हाल में बिना किसी कटौती के सरकारी खर्चे से दूध और पौष्टिक भोजन और स्कूल ड्रेस समेत स्टेशनरी की चीजें मुफ्त में दी जाएंगी क्योंकि वर्कर्स पार्टी के अनुसार द