नई डबल डेकर बसें

 फ्यंगयांग शहर में नई डबल डेकर बसें




जनवादी कोरिया की वर्कर्स पार्टी  और उसके सेक्रेटरी काॅमरेड किम जंग उन जनता को और ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन मुहैय्या कराने के लिए हमेशा फिक्रमंद रहते हैं. पार्टी के निर्देश पर राजधानी फ्यंगयांग के निवासियों के लिए शहर के यात्री परिवहन निगम ने नई प्रकार की डबल डेकर बसों को सड़कों पर उतारा.

 इस डबल डेकर बस में 70 सीटें हैं और 120 सवारियों को बैठाने की क्षमता है. यह सारी बसें जनवादी कोरिया की पूर्णतः स्वदेशी तकनीक से बनाई गई हैं. फ्यंगयांग में दुनिया की सबसे सस्ती सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है. बस का किराया लगभग 3 ब्रिटिश पेंस जो कि भारतीय मुद्रा में ढाई से तीन रुपये है जो कि दुनिया में सबसे सस्ता है और दशकों से बसों के किराये में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है जबकि इस दौरान सार्वजनिक परिवहन सुविधा के आधुनिकीकरण पर वहाँ की सरकार ने खूब खर्च किया है पर इसका भार जनता पर कभी नहीं डाला.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

असहमति का अधिकार