काॅमरेड किम इल संग की उपलब्धियां -3
आज की तारीख में दुनिया में एक ऐसा देश भी है जो समाजवाद और साम्राज्यवाद के बीच संघर्ष की अग्रिम पंक्ति में है, वह देश है कोरिया जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य ( Democratic People's Republic of Korea, DPRK) या जनवादी कोरिया जिसे उत्तर कोरिया के नाम से भी जाना जाता है . विगत 15 अप्रैल को जनवादी कोरिया के संस्थापक कॉमरेड किम इल संग के जन्म की 112वीं वर्षगांठ थी और साथ ही अप्रैल में ही काॅमरेड किम जंग उन के सर्वोच्च नेतृत्व की 12वीं वर्षगांठ है. काॅमरेड किम इल संग और काॅमरेड किम जंग उन दोनों का नेतृत्व जनता पर केन्द्रित और जूछे विचार पर आधारित कोरियाई शैली के समाजवाद के निर्माण के काम से गहराई से जुड़ा हुआ है. जूछे विचार काॅमरेड किम इल संग द्वारा लिखा गया था और उनके उत्तराधिकारी काॅमरेड किम जंग इल द्वारा गहराई से विकसित किया गया था. पिछले कुछ दिनों में हमने जूछे-आधारित समाजवाद और सनगुन (सेना पहले) नीति की एक उल्लेखनीय उपलब्धि देखी है, अर्थात् नई प्रकार की मध्यवर्ती दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल, ह्वासोंग फो-16-ना का परीक्षण. 2 अप्रैल 2024 को काॅमरेड किम जंग उन की उपस्थिति में इस मिसाइल क