संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमेरिकी साम्राज्यवाद विरोधी रैली

चित्र
25 जून  2022 को अमेरिकी साम्राज्यवादियों द्वारा जनवादी कोरिया के खिलाफ आक्रामक युद्ध छेड़ने  के 72 साल  पूरे होने पर फ्यंगयांग में अमेरिकी साम्राज्यवाद विरोधी रैली का आयोजन किया गया.  इस रैली में फ्यंगयांग शहर और आसपास के इलाकों के छात्रों, मजदूरों और किसानों ने भाग लिया. रैली में  वक्ताओं ने अमेरिकी साम्राज्यवादियों की तीखी निंदा की कि उन्होंने नवजात जनवादी कोरिया की स्थापना के दो साल से भी कम समय में विश्व युद्ध के इतिहास में अभूतपूर्व रूप से सबसे भयानक नरसंहार और बर्बर विनाश को अंजाम दिया. अमेरिकी साम्राज्यवादियों द्वारा कोरियाई लोगों पर युद्ध की तबाही ये सबक सिखाती है कि देश की संप्रभुता और दुश्मन के आक्रमण से लोगों की भलाई की रक्षा के लिए अतुलनीय शक्ति होना अनिवार्य है, वक्ताओं ने यह भी कहा कि अगर जनवादी कोरिया 72 साल पहले  आज की तरह मजबूत होता तो 25 जून की बदकिस्मती और दर्द  का सामना जनता को न करना पड़ता ,हमें अपनी राजनीतिक-वैचारिक ताकत और सैन्य बढ़त को हर तरह से मजबूत करना चाहिए ताकि विद्वेष से भरे इतिहास को खुद को दोहराने से रोका जा सके और किसी भी ताकत को इस बात से अवगत कराया

बच्चों के लिए डेयरी फार्म

चित्र
 जनवादी कोरिया की समाजवादी व्यवस्था में बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रखा जाता है, क्योंकि वे क्रांति के उत्तराधिकारी हैं.  जनवादी कोरिया में  बच्चों का कल्याण कानूनी रूप से संरक्षित है. 1976 में वहाँ बच्चों के पालन पोषण से संबंधित एक कानून पारित हुआ और उस कानून की धारा 2 के मुताबिक सभी बच्चों के पालन पोषण राज्य और सार्वजनिक खर्च पर किए  जाने का प्रावधान है. इसी कानून की धारा 15 कहती है कि सभी बच्चों को जन्म से ही राज्य के खर्च पर खाने पीने की चीजों की आपूर्ति की जाए.  इसी कानून के तहत कुछ दिनों पहले देश के दक्षिण हामग्यंग प्रांत में  बच्चों के लिए दूध आपूर्ति के लिए एक आधुनिकतम दुग्ध मवेशी फार्म बनाया गया इस मवेशी फार्म  में मवेशियों के लिए उन्नत चारा कक्ष, दुग्ध प्रसंस्करण ईकाई और मवेशी प्रजनन कक्ष है. ये सारी ईकाईयां कम्प्यूटर नियंत्रित हैं. मवेशियों के लिए कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन युक्त जई के उन्नत चारे की व्यवस्था की गई है जिससे वे ज्यादा दूध दे सकें. इस फार्म के बनने से पहले मवेशियों के लिए नजदीकी पहाड़ों से चारा लाया जाता था.पर अब फार्म हाउस में ही उन्नत चारा उगाया जा रहा है. उ

महामारी से सफलतापूर्वक लड़ाई-3

चित्र
सामूहिक प्रयासों से महामारी के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर रहा जनवादी कोरिया. जनवादी कोरिया की जन सरकार और वर्कर्स पार्टी के नेतृत्व में  महामारी के खिलाफ जंग जारी है. कोरियाई जन सेना के काॅमरेडों की तैनाती भी इसके मद्देनजर की गई है, आम जनता भी अपने सैनिक काॅमरेडों का इसमें बखूबी साथ दे रही है और अपने व्यक्तिगत दुख और पीड़ा को परे रख समाज के लिए आगे आ कर स्वयंसेवा भी कर रही है. केवल राजधानी फ्यंगयांग में ही नहीं बल्कि प्रांतीय शहरों में भी सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी अपने देश और समाज की सेवा के लिए खुद से आगे आ रहे हैं. उधर एक एक संक्रमितों की खोज के लिए देश के गाँव गाँव और दूर दराज बसे इलाकों में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम जा रही है. महामारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए कारखानों और अन्य उत्पादन कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. घर के जानवरों से भी संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष कीटाणुशोधन किया जा रहा है. विपरीत परिस्थितियों में भी जनवादी कोरिया की जनता का एक दूसरे के लिए उठ खड़ा होना एक कम्युनिस्ट सद्गुण और सदाचार है और जनता की इसी भावना ने भी चंद दिनों में ही जनवादी को

दक्षिण कोरिया की नारकीय स्थिति

चित्र
 सारी दुनिया में अपनी "तथाकथित समृद्धि, उन्नति और विकास" का ढिंढोरा बहुत जोर से पिटवाने वाले दक्षिण कोरिया को वहीं की जनता उसे एक नरक जैसी दुनिया कहती है. साल 2021 में ऐसे नारकीय दक्षिण कोरिया की स्थिति को इस वीडियो (अंग्रेजी सब टाईटल सहित) में बताया गया है. इस वीडियो को चीन में रहने वाले कोरियाई मूल के लोगों द्वारा चलाए जाने वाले  जनवादी कोरिया की सच्चाई बताने वाले एक वेबसाईट के द्वारा बनाया गया है. इस वीडियो में दक्षिण कोरिया की नारकीय स्थिति  वहीं के मीडिया रिपोर्टोंं पर आधारित है. साईट वालों ने अपनी तरफ से कोई मिर्च मसाला नहीं लगाया है.   युवा वर्ग को आशा और उमंग का पर्याय माना जाता है ,पर दक्षिण कोरिया जैसे पूंजीवादी नरक में  वो युवा  दुख और दर्द का पर्याय बना हुआ है. असुरक्षित रोजगार के चलते वहाँ ऐसे भयानक हालात हैं कि युवाओं ने प्यार, शादी, बच्चा जनना, अपने घर की आस और सामाजिक संबंधों तक को छोड़ दिया है. अधिकतर युवा भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. साथ ही गरीबी अमीरी की खाई साल दर साल चौड़ी होती जा रही है.  पैरासाईट और स्किवड गेम जैसे पूरी दुनिया में चर्चित फिल्म और स

महामारी से सफलतापूर्वक लड़ाई-2

चित्र
 अप्रैल 2022 के आखिरी सप्ताह से  फैलनी शुरू हुई कोविड महामारी के खिलाफ जनवादी कोरिया की लड़ाई  बिना किसी बाहरी मदद के खुद के संसाधनों से सफलतापूर्वक जारी है.  देश की राजधानी फ्यंगयांग ही नहीं  देश के दूर दराज में बसे इलाकों में भी महामारी से सफलतापूर्वक लड़ा जा रहा है. जनवादी कोरिया के उत्तर पश्चिम में स्थित छागांग प्रांत (자강도) का अधिकांश भाग दुर्गम पहाड़ों से घिरा हुआ है परंतु प्रांत के ऐसे दुर्गम और दूर दराज वाले इलाकों के भी एक एक घर में कोविड संक्रमितों की जांच और इलाज के लिए त्वरित चलंत दस्ता (Quick Mobile Squad) जा रहा है. गंभीर मरीजों के इलाज के लिए टेलि मेडिसिन (Tele Medicine) की मदद ली जा रही है. जनवादी कोरिया में किसी को तथाकथित "विकसित और लोकतांत्रिक" देशों के नागरिकों की तरह तिल तिल कर मरने के लिए नहीं छोड़ा जा रहा पर शैतान  दक्षिण कोरिया के एक कारपोरेटी कठपुतली अखबार द कोरिया टाईम्स ने अनुमान लगाया है कि कोविड से जनवादी कोरिया में एक लाख मौतें हुई हैं. पर असल में जनवादी कोरिया में अब तक यानि 31 मई 2022 तक केवल 70 लोग ही मरे हैं जो दक्षिण कोरियाई अनुमान का 0.001 प