कैसा देश है जनवादी कोरिया?
1 अक्टूबर 2017 का लेख उत्तर कोरिया और उसकी सरकार एक बार फिर से सुर्खियों में है. यह बताने की जरुरत नहीं कि उत्तर कोरिया किस वजह से सुर्खियों में रहता है. उत्तर कोरिया के बारे में सिर्फ यही कहा जा सकता है कि एक देश को बदनाम करने के लिए जितने हथकंडे अपनाये जा सकते हैं वो अपनाये गए हैं और इस वजह से शायद दुनिया में बहुत सारे लोगों के मन में उत्तर कोरिया खासकर उसकी सरकार के बारे में बहुत ही नकारात्मक छवि बनी हुई है, उत्तर कोरिया की यात्रा कर चुके अमेरिका समेत कई देशों के पर्यटक या पत्रकार, वहां काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी या अन्य के संस्मरणों को देखें तो पता चलता है कि सच्चाई कुछ और ही है. उत्तर कोरिया को क्यों बदनाम किया जाता है या उसे बदनाम करने का एक उद्योग क्यों खड़ा किया गया है इसकी चर्चा इस लेख में करना विषयांतर हो जाएगा. इस लेख में हम संक्षेप में उत्तर कोरिया की उन उपलब्धियों की चर्चा करेंगे जो अंत्यंत ही कठिन और विपरीत परिस्थितियों में वहां की सरकार के नेतृत्व में हासिल की गई हैं और उसकी चर्चा कॉर्पोरेट्स की गोदी में खेलने वाले तथाकथित मुख्यधारा की मीडिया द्वारा जा