संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सामजीयन शहर

चित्र
इस पोस्ट को 29 अक्टूबर 2021 को अपडेट किया गया  ये तस्वीरें और वीडियो  उत्तर कोरिया के रयांग्गांग प्रांत (량강도)में स्थित 40,000 की आबादी वाले सामजीयन शहर (삼지연시) की हैं. सामजीयन शहर कोरिया प्रायद्वीप के सबसे उंचे पर्वत माउंट पेकतू (2750 मीटर) के नीचे बसा हुआ है.  सामजीयन  एक ऐतिहासिक भूमि है जहां राष्ट्रपति किम इल संग ने जापानी साम्राज्य विरोधी सशस्त्र संघर्ष का नेतृत्व किया और विजयी हुए. देश के नेता किम जंग इल का जन्म इसी शहर को अपनी आगोश में समेटे माउंट  पेकतू में हुआ था.  सामजीयन पहले एक कस्बा था  जिसे दो साल पहले 2019 में आधुनिक सभ्यता के प्रतीक पर्वतीय शहर के मॉडल के रूप में पुनर्निर्मित किया गया था। इसके तहत पहाड़ी क्षेत्र से मेल खाते हुए 4,000 से अधिक एक मंजिले और बहुमंजिले आवासीय भवनों और 380  सार्वजनिक और औद्योगिक भवनों का निर्माण किया गया था, जिन्होंने पूर्व कस्बाई क्षेत्र के पुराने भवनों की जगह ली. इसके साथ ही सामजीयन कस्बे  को शहर में पदोन्नत कर दिया गया. इतना ही नहीं इस नए बने शहर के खेतों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्कूलों समेत कई अन्य इकाइयों को टेली-एजुकेशन और विज्ञान-तकनीक ड

असली आत्मनिर्भर विकास-1

चित्र
उत्तर कोरिया के खिलाफ तथाकथित मुख्यधारा के तथाकथित स्वतंत्र मीडिया के असंख्य झूठ में से एक झूठ यह भी फैलाया जाता है कि केवल वहाँ की राजधानी फ्यंगयांग ही विकसित है और उसे छोड़कर देश के अन्य शहर बहुत ही पिछड़े हुए हैं और एक तरह से आदिम युग में जी रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि उत्तर कोरिया के अन्य शहर अपने स्थानीय संसाधनों के बूते ही अपना शानदार कायाकल्प कर रहे हैं.  ढाई लाख की आबादी वाला खांग्यै शहर(강계시) जो छागांग प्रांत(자강도)की राजधानी भी है उसका शानदार कायाकल्प भी इसी कड़ी का हिस्सा है.इस शहर के सारे पुराने अपार्टमेंटों का कायाकल्प किया गया है. स्थानीय निवासियों का कहना था कि पुराने अपार्टमेंट में बरामदा नहीं था और काफी धूल हो जाने से बहुत परेशानी होती थी पर उसके बन जाने से अब काफी आराम है. सनद रहे कि उत्तर कोरिया एक समाजवादी देश है और आजीवन मुफ्त आवास वहाँ के नागरिकों का मौलिक अधिकार है. इसलिए इमारत के पुनर्निर्माण में भी नागरिकों का एक पैसा भी नहीं लगा है. खांग्यै शहर की जन समिति(인민위원회) (सोवियत संघ की सोवियत के समकक्ष) के उपाध्यक्ष का कहना था कि अपार्टमेंटों के पुनर्निर्माण में लगने व

जनवादी कोरिया का 73 वां स्थापना दिवस

चित्र
 9 सितम्बर 1948 को जनवादी कोरिया (Democratic People's Republic of Korea, DPRK) की स्थापना हुई थी. इस साल जनवादी कोरिया की स्थापना की 73 वीं वर्षगांठ पर राजधानी फ्यंगयांग में भव्य परेड समारोह आयोजित किया गया.   तस्वीरों के माध्यम से जनवादी कोरिया (उत्तर कोरिया) की स्थापना का संक्षिप्त इतिहास  (सौजन्य: Nodutdol for Korean Community Development) 

समाजवादी गाँव

 समाजवादी देश उत्तर कोरिया में वर्कर्स पार्टी अपने महासचिव काॅमरेड किम जंग उन के नेतृत्व में देश के गांवों का कायाकल्प करवा रही है. इसी के तहत देश के दक्षिणी फ्यंगआन प्रांत में समाजवादी सांस्कृतिक गाँव के रूप में एक गाँव का कायाकल्प करवाया गया. देश के अन्य गांवों की तरह यह गाँव भी सांस्कृतिक मनोरंजन की सुविधाओं से युक्त है. इस गाँव के सामुदायिक केंद्र में वर्कर्स पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आवासीय परमिट बांटे जिससे वे आजीवन आवंटित घर का मुफ्त में उपयोग कर सकें. सनद रहे उत्तर कोरिया में आजीवन मुफ्त आवास वहाँ के सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है. इस अवसर पर पारंपरिक कोरियाई ग्रामीण संगीत की धुनों के बीच सभी ग्रामीणों ने अपने नए घरों में प्रवेश किया. इस गाँव के सहकारी फार्म की प्रबंधन समिति की प्रमुख का कहना था कि हमारे गाँव में पिछले साल ठीक से खेती नहीं हो पाई थी फिर भी पार्टी ने बिना किसी भेदभाव के हमारे इस गाँव पर प्यार बरसाया. इसलिए इस बार हम सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि इस बार हम अनाज उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करेंगे. वहीं देश के उत्तर पूर्व में स्थित उत्