समाजवादी गाँव


 समाजवादी देश उत्तर कोरिया में वर्कर्स पार्टी अपने महासचिव काॅमरेड किम जंग उन के नेतृत्व में देश के गांवों का कायाकल्प करवा रही है. इसी के तहत देश के दक्षिणी फ्यंगआन प्रांत में समाजवादी सांस्कृतिक गाँव के रूप में एक गाँव का कायाकल्प करवाया गया. देश के अन्य गांवों की तरह यह गाँव भी सांस्कृतिक मनोरंजन की सुविधाओं से युक्त है. इस गाँव के सामुदायिक केंद्र में वर्कर्स पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आवासीय परमिट बांटे जिससे वे आजीवन आवंटित घर का मुफ्त में उपयोग कर सकें. सनद रहे उत्तर कोरिया में आजीवन मुफ्त आवास वहाँ के सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है. इस अवसर पर पारंपरिक कोरियाई ग्रामीण संगीत की धुनों के बीच सभी ग्रामीणों ने अपने नए घरों में प्रवेश किया. इस गाँव के सहकारी फार्म की प्रबंधन समिति की प्रमुख का कहना था कि हमारे गाँव में पिछले साल ठीक से खेती नहीं हो पाई थी फिर भी पार्टी ने बिना किसी भेदभाव के हमारे इस गाँव पर प्यार बरसाया. इसलिए इस बार हम सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि इस बार हम अनाज उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करेंगे.


वहीं देश के उत्तर पूर्व में स्थित उत्तरी हामग्यंग प्रांत में प्रांत के निवासियों को सालों भर ताजी हरी सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए पार्टी महासचिव काॅमरेड किम जंग उन के निर्देश पर 2018 में उस प्रांत में स्थित एक सैनिक अड्डे को हटवाकर वहाँ एक बड़ा ग्रीनहाउस सब्जी फार्महाउस और नर्सरी  बनवाने के साथ साथ शहर स्तरीय सुविधा से लैस एक गाँव भी बसाया गया.


कहाँ तो तथाकथित लोकतंत्र वाले देशों में ग्रामीणों की जमीन छीनकर  सैनिक अड्डे बना दिए जाते हैं. वहीं उत्तर कोरिया जैसे समाजवादी देश में जनता की जरूरत के लिए सैनिक अड्डे को ही हटा दिया गया. और पता ही है उत्तर कोरिया के बारे में तथाकथित मुख्यधारा का मीडिया कैसी छवि बनाता है.


जिन्हें ये दोनों गाँव प्रोपेगेंडा विलेज लग रहे हैं वो अपनी इस सोच के साथ होम लोन की मासिक किस्त, बच्चों की स्कूल कालेज की फीस और नौकरी बचाने की जद्दोजहद के लिए भी आजाद हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

असहमति का अधिकार