प्योंगयांग स्पीड
"जनता की खुशियों के रक्षक और निर्माता के रूप में हम अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे"
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के एक निर्माण स्थल पर काम में लगे कोरियाई जनसेना का एक जवान.
जनता की सेवा को सर्वोपरि समझने वाली वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया ने विगत 5-12 जनवरी 2021 को 8 वीं पार्टी कांग्रेस और 8-11 फरवरी 2021 को 8 वीं केन्द्रीय समिति की दूसरी प्लेनरी मीटिंग में प्योंगयांग में जनता की जरूरत को देखते हुए 5 सालों में 50,000 नए फ्लैट बनाने का निर्णय लिया और 23 मार्च 2021 को पार्टी महासचिव किम जोंग उन ने निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. देश की नई पंचवर्षीय योजना (2021-2025) के तहत यहाँ हर वर्ष 10,000 नए फ्लैट बनाए जाएंगे.
उत्तर कोरिया में जब भी निर्माण कार्य होता है या उत्पादन बढ़ाने का विशेष अभियान चलता है तो कार्यस्थल पर मजदूरों का हौसला बुलंद करने कलाकार दल पहुँच जाता है और क्रांतिकारी गीत, संगीत और भाषणों से उनकी हौसला अफ़ज़ाई करता है और जरूरत पड़ने पर काम में भी लगता है. कोरियाई भाषा की इस वीडियो क्लिप में भी देखा जा सकता है कि प्योंगयांग में 10,000 फ्लैट बनाने के लिए जैसे ही नींव खुदाई का काम शुरू हुआ उत्तर कोरिया के सिनेमा और कला जगत के लोग निर्माण कार्य में लगे अपने साथियों का हौसला बुलंद करने पहुँच गए उनके जोश और जज्बे उन्हीं की जुबानी
"जैसे ही काम शुरू हुआ हमने फैसला किया कि हमें निर्माण कार्यस्थल पर जल्द से जल्द जाना चाहिए और अपने साथियों के लिए गीत संगीत पेश करने चाहिए और आज हम तैयारी कर आ गए"
" काॅमरेड सेक्रेटरी (किम जोंग उन) ने अपने उद्घाटन भाषण में पार्टी की सेंट्रल कमिटी ने 50,000 फ्लैट बनाने का निर्णय लेने और नि: संदेह रुप से क्रांतिकारी सैनिक शक्ति की पार्टी और जनता के प्रति वफादारी की बात कही थी. इसलिए हमने जनसेना के साथियों के कार्यस्थल पर सबसे पहले जाने का निर्णय लिया और हम आ गए".
"मेरे दिल की धड़कन तेज हो गई, अपने जोश पर काबू नहीं रख सकता हूँ. इसलिए आज हमने साथियों की हौसला अफ़ज़ाई की और कल ,परसों काम खत्म होने तक हम लगातार आते रहेंगे"
"शुरू से ही असाधारण मेहनत करने वाले सभी काॅमरेडों को हम सिने कलाकारों की तरफ से ढेर सारी बधाइयाँ और जोशीला काॅमरेडाना अभिवादन!! "
"------------- हमारा हौसला बुलंद है.-----------"
"------------जनता की खुशियों के रक्षक और निर्माता के रूप में हम अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे"
"काॅमरेड सेक्रेटरी ने अपने भाषण में राजधानी वासियों को जल्द से जल्द 10,000 फ्लैट सुपुर्द करने को कहा है और हम इसमें कोई बाधा नहीं आने देंगे. निर्माण कार्य के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां हैं लेकिन आज भी योजना के अनुसार काम चल रहा है"
इसके अलावा 10,000 फ्लैट बनाने में लगने वाले सीमेंट, इस्पात और अन्य भवन निर्माण सामग्री की निर्बाध आपूर्ति के लिए संबंधित कारखाने विशेष योजना बनाकर उत्पादन में जुटे हैं तो इन वस्तुओं की ढुलाई के लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है. इन 10,000 फ्लैट के अतिरिक्त प्योंगयांग शहर के बोथोंग नदी के किनारे 800 छत वाले घर बनाए जा रहे हैं. और ये सारे फ्लैट और छत वाले घर देश के संविधान द्वारा वहाँ के नागरिकों को दिए गए आजीवन आवास अधिकार के तहत मुफ्त में दिए जाऐंगे.
जल्द ही प्योंगयांग शहर में एक और शानदार बहुमंजिली इमारतों की श्रृंखला खड़ी हो जाएगी. यह शहर अपनी " प्योंगयांग स्पीड " से भी जाना जाता है. जब 1950-53 के कोरिया युद्ध के दौरान अमेरिकी बमबारी में पूरी तरह जमींदोज हो चुका प्योंगयांग शहर इस हद तक की वहाँ कोई खड़ी इमारत तक नहीं बची थी तब इस शहर ने अपनी पुनर्निर्माण की गति से दुनिया को चकित कर दिया था.उस दौर में 7,000 फ्लैटों की सामग्री में 20,000 से ज्यादा फ्लैट बना लिए गए और यह इतनी तेज गति से बने की एक फ्लैट को तैयार होने में औसतन 14 मिनट लगे इसे ही " प्योंगयांग स्पीड " कहते हैं.
सितम्बर 2013 में उनहा साईन्टिस्ट स्ट्रीट जिसमें 1,000 से ज्यादा फ्लैट थे और अक्टूबर 2015 में मीरे साईन्टिस्ट स्ट्रीट जिसमें कई हजार फ्लैट थे उनके बनने में केवल क्रमशः 7 महीने और1 साल लगा. मीरे साईन्टिस्ट स्ट्रीट की 53 मंजिला अपार्टमेंट इमारत तो महज 66 दिनों में पूरी हो गई.
अप्रैल 2017 में बन कर तैयार हुए रयोम्युंग स्ट्रीट जिसमें 40 बहुमंजिली इमारतें,4800 से ज्यादा फ्लैट और 40 सार्वजनिक इमारतें जिसमें 90 हेक्टेयर से ज्यादा में फैले बच्चों के लिए नर्सरी और किंडरगार्टन थे, वो एक साल से कम समय में पूरे हुए. रयोम्युंग स्ट्रीट की एक 70 मंजिला और 200 मीटर उंची इमारत सिर्फ 74 दिनों में बनकर तैयार हो गई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें