जनवादी कोरिया में आम माफी
उत्तर कोरिया की संसद की स्थायी समिति ने देश के अपराधियों को आम माफी देने का एलान किया है. ये आम माफी देश के नेताओं किम इल संग और किम जंग इल की 110 वीं और 80 वीं जयंती के अवसर पर दी गई.
उत्तर कोरिया में पिछले 10 सालों में चौथी बार देश और जनता के अपराधियों को माफी दी गई है .
वहीं उत्तर कोरिया को मानवाधिकार का नरक कहने वाले अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में इस तरह से कभी आम माफी नहीं दी जाती है.
उत्तर कोरिया में अपराध के लिए मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाता है जिसमें अपराधियों को सख्त सजा देने के बजाय उनकी शिक्षा दीक्षा और पुनर्वास पर जोर दिया जाता है.
साम्राज्यवादी और उसके पिछलग्गू तथाकथित मानवाधिकारवादी लिबरल हमेशा चिल्लाते रहते हैं कि उत्तर कोरिया में लाखों लोग जेल कैंपों में बंद हैं पर जब वहाँ अपराधियों को इस तरह से आम माफी दी जा रही है तो फिर जेल कैंपों में इतनी बड़ी तादाद में लोग कैसे बंद रह सकते हैं?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें