महिला वस्त्र प्रदर्शनी

 जनवादी कोरिया की राजधानी फ्यंगयांग में 27 अक्टूबर से 9 नवंबर 2022 तक सालाना महिला वस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. 


इस प्रदर्शनी में देशभर से वस्त्र उत्पादन से संबंधित 540 कंपनियों (सारी सरकारी. जनवादी कोरिया में एक भी निजी कंपनी नहीं पाई जाती है) ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के 60,000 से ज्यादा हर मौसम में पहने जाने वाले महिला वस्त्रों के साथ साथ उनसे मेल खाते फुटवियर, हैंडबैग, हेयरपिन ,टोपी , मफलर और सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया. 

 इसका उद्देश्य जनता की पसंद के कपड़े प्रदर्शित कर विकसित समाजवादी जीवन संस्कृति को आगे बढ़ाना था. साथ ही वस्त्र उद्योग से जुड़े मजदूरों की संबंधित तकनीकी दक्षता  और विशेषज्ञों और जनता की रायशुमारी से कपड़ों के डिजाइन और निर्माण में और सुधार लाना भी था. 

इस प्रदर्शनी में संवर्धित वास्तविकता  (Augmented Reality AR) तकनीक पर आधारित दर्पण (Mirror) भी लगाया गया था. इस दर्पण के माध्यम से लोग बिना कपड़े का सीधा ट्रायल लिए, उनके शरीर और रूचि के हिसाब से उनपर कौन से रंग का कपड़ा कितना फिट बैठेगा, ये तुरंत और आसानी से जान सकते थे (जनवादी कोरिया में AR तकनीक काफी विकसित अवस्था में है) 



जाहिर है जनवादी कोरिया की ऐसी खबरें चोरों, बटमारों और लुटेरे धनपशुओं द्वारा संचालित तथाकथित मुख्यधारा की मीडिया में कभी प्रमुखता से नहीं आएगी. ये लुटेरे धनपशु  पूरी दुनिया पर अपना दबदबा बनाए रखने के लिए जनवादी कोरिया जैसे सच्चे समाजवादी देशों को खलनायक और विफल देश के रुप में पेश करते हुए वहाँ की असल सच्चाई पर पर्दा डालने का घिनौना काम करते रहते हैं. ताकि जनता इन्हीं धनपशुओं द्वारा संचालित पूंजीवादी व्यवस्था को इकलौता विकल्प माने. जिस जनवादी कोरिया यानि उत्तर कोरिया को आप जानते हैं, वैसा उत्तर कोरिया सही में  है ही नहीं, वैसा उत्तर कोरिया इन धनपशुओं द्वारा संचालित कारपोरेट मीडिया और उनके टुकड़खोर तलवाचाट बुद्धिजीवियों के शैतानी दिमाग की उपज है. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

असहमति का अधिकार