खेती से जुड़े नए संस्थानों का उद्घाटन
2 मई 2021 को उत्तर कोरिया के कृषि विज्ञान अकादमी के कैम्पस में कृषि जैव विज्ञान संस्थान(,Agrobiology Institute), पौध सुरक्षा संस्थान (Plant Protection Institute),कृषि नैनो तकनीक संस्थान ( Agricultural Nano-technology Institute) और कृषि रासायनिकी संस्थान (Institute of Agro-chemicalization) का उद्घाटन हुआ. जाहिर है सारे सरकारी हैं क्योंकि उत्तर कोरिया में पब्लिक प्राईवेट साझेदारी नाम की चीज दूर दूर तक नहीं पाई जाती.
ये संस्थान आधुनिकतम अनुसंधान सुविधाओं और प्रयोगशालाओं से युक्त हैं और इनका उद्देश्य देश के कृषि उत्पादन के सुदृढ़ और टिकाऊ विकास के लिए भौतिक और तकनीकी आधार प्रदान करना है.
इन संस्थानों के बनकर तैयार से उत्तर कोरिया की वर्कर्स पार्टी के नवीनतम तकनीक से बीजों को उन्नत बनाने और हानिकारक कीटों से बचाव से संबंधित नीति को लागू करना संभव होगा.
ये संस्थान नैनो तकनीक पर आधारित विभिन्न तरह के कृषि रासायनिक उत्पाद जैसे फर्टिलाइजर, पोषक तत्वों और बीज कवच (Seed cover) के अनुसंधान और असरकारी उत्पादन तरीके और तकनीक को लागू करने के लिए सुदृढ़ आधार मुहैया कराएंगे.
लेकिन कुछ झंडुओं की माने तो उत्तर कोरिया में लाश के अवशेष और मानव मल ही फर्टिलाइजर है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें