धान की रोपनी

 


उत्तर कोरिया के विभिन्न सहकारी फार्मों में धान की रोपनी शुरू   हो गई है.  पिछले साल के खराब मौसम से हुए नुकसान से सीख लेते हुए इस साल जो देश की नई पंचवर्षीय योजना का पहला साल भी है धान की रोपनी के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है. वीडियो मेंं कुछ गाते हुए लोग दिखेंगे जो कलाकार  दल के सदस्य हैं और देश के सभी कार्यस्थलों पर कामगारों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए  क्रांतिकारी गीत संगीत और भाषण पेश करते हैं 


कोरिया के उत्तर और दक्षिण में विभाजन के फलस्वरूप लगभग सारी कृषि योग्य भूमि दक्षिण कोरिया में चली गयी और उत्तर कोरिया के हिस्से बहुत ही थोड़ी कृषि योग्य भूमि आयी. उत्तर कोरिया का 85% भूभाग पहाड़ी है और वहाँ की जलवायु भी कृषि योग्य नहीं है. अंदाज़न वहाँ की कुल भूमि का 15% ही कृषि योग्य है. उपर से कोरियाई युद्ध के दौरान उत्तर कोरिया के उपर गिराए गए टनों बम से भी वहाँ के जमीन की उर्वरा शक्ति बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई.   उत्तर कोरिया में समाजवादी शासन की स्थापना  के बाद से वहाँ तेजी से भूमि सुधार हुआ. सामूहिक कृषि फार्मों की स्थापना हुई.


उत्तर कोरिया अपनी आत्मनिर्भरता की नीति के तहत अपनी जरुरत का 90 फीसद से ज्यादा अनाज उपजा लेता है. संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agricultural Organization, FAO) और विश्व खाद्य कार्यक्रम  (World Food Program, WFP) के अनुसार  उत्तर कोरिया की  खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता की दर अब 92.8%  है.   यहाँ यह बात ध्यान देने  योग्य है कि  FAO/WFP  राजनीतिक  कारणों से भी उत्तर कोरिया के खाद्यान्न  के  कुल  उत्पादन को कम करके दिखा सकता है कि उत्तर कोरिया को एक खाद्यान्न के अभाव से जूझते हुए देश की उसकी छवि को बरकरार रखते हुए उसके नाम पर फण्ड जमा किया जा सके और पश्चिम का उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रोपेगेंडा भी बरकरार रह सके.


उत्तर कोरिया अपनी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगा है. खाद्य सुरक्षा भविष्य में बहुत बड़ा मुद्दा बनने  वाली है और यह किसी भी  देश की संप्रभुता पर गहरा असर डाल सकती है. उत्तर कोरिया की वर्कर्स पार्टी का यह नारा " आइए चावल से समाजवाद को बरकरार रख अपनी क्रांति की रक्षा करें!!"(쌀로써 사회주의를 지키고 우리 혁명을 보위하자’) यही दर्शाता है.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

असहमति का अधिकार