नए आशियाने

दुनिया भर के लोगों के तथाकथित जन्नत कहे जाने वाले अमेरिका और यूरोप में कामकाजी दंपत्ति अपनी सारी आय  मिलाकर भी एक अदद फ्लैट या मकान नहीं खरीद सकते, यहाँ तक कि वहाँ  कई नौकरीपेशा लोग भी बेघर होते हैं

वहीं जनवादी कोरिया में सभी नागरिकों को आवास का संवैधानिक मौलिक अधिकार है. वहाँ कोई भी बेघर नहीं है. केवल राजधानी फ्यंगयांग में ही नहीं, हर दिन देश के कोने कोने में जनता को सरकार की तरफ से नए घर बनाकर आजीवन मुफ्त में वितरित किए जा रहे हैं. 77 साल के अमेरिकी साम्राज्यवादियों और उसके दुमछल्लों के कठोर आर्थिक प्रतिबंधों और युद्ध की तमाम धमकियों के बावजूद भी वहाँ जनहित के काम निरंतर चलते आ रहे हैं. दुश्मनों से रक्षा के नाम पर जनता की हकमारी और उनके मुँह से निवाला नहीं छीनकर आत्मरक्षा के लिए हथियार नहीं बनाए गए हैं.

विगत 27 नवंबर 2022 को देश के उत्तर पूर्व में स्थित रासन शहर के एक हिस्से में समुद्र के मनोरम तट के पास एक नई बनी आवासीय कालोनी का उद्घाटन कर स्थानीय निवासियों का गृहप्रवेश कराया गया. इस आवासीय कालोनी में 120 परिवारों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों के अलावा एक अस्पताल समेत कई जन सुविधाऐं भी हैं. समुद्र किनारे यह आवासीय कालोनी सुनामी से सुरक्षित इलाके में बनाई गई है.




तथाकथित आदर्श "लिबरल डेमोक्रेसी" वाले अमेरिका में समुद्र किनारे छोटे और टूटे फूटे घर लेने के लिए भी दसियों लाख डालर खर्च करने पड़ेंगे, पर जनवादी कोरिया में अच्छे घरों के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं देनी पड़ती है.

लिबरल डेमोक्रेसी में हर इंसान को केवल घर ही मुफ्त में मिल जाए तो वह पैसे या पूंजी का गुलाम बनने से एक हद तक बच भी जाए.पर लिबरल डेमोक्रेसी में यह नामुमकिन है. जनवादी कोरिया की यह सच्चाई धनपशुओं की पोषक लिबरल डेमोक्रेसी की कब्रगाह ही है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

असहमति का अधिकार