नए कारखाने-1

 जनवादी कोरिया के खिलाफ आतंकवादी दक्षिण कोरिया की व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी और उसी को फारवर्ड करने वाले पश्चिमी साम्राज्यवादी मीडिया से लेकर विषगुरू  के मोडिया और उसे जस का तस दुहराने वाले दक्षिणपंथियों, लिबरलों और यहाँ तक कि स्वघोषित "असली कम्युनिस्टों' " की मानें तो जनवादी कोरिया में केवल राजधानी फ्यंगयांग ही थोड़ी बहुत विकसित है और देश के बाकी इलाके बहुत ही पिछड़े हुए हैं और वहाँ पर जो भी उद्योग धंधे हैं वो बाबा आदम के जमाने के हैं. पर सच्चाई ऐसी चीज है कि सामने आ ही जाती है.

21 जून 2022 को जनवादी कोरिया के खांगवन प्रांत के किम्ह्वा काउंटी में स्थानीय औद्योगिक विकास के लिए एक औद्योगिक परिसर का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण कर उद्घाटन किया गया. जनवादी कोरिया की वर्कर्स पार्टी की 8वीं कांग्रेस और पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठकों में लिएए गए निर्णयों के अनुसार, किम्ह्वा काउंटी में एक खाद्य सामग्री का कारखाना, एक कपड़ा कारखाना, एक दैनिक आवश्यकताओं का कारखाना और एक कागज का कारखाना बनाया गया . 

ये  कारखाने अन्य स्थानीय उद्योग के विकास  को नई गति प्रदान करेंगे . वर्कर्स पार्टी  ने इन कारखानों को एक मॉडल संस्थाओं के रूप में  विकसित किया है. सनद रहे कि जनवादी कोरिया में जब किसी कारखाने, स्कूल, काॅलेज अस्पताल आदि को माॅडल के रूप में विकसित किया जाता है तो देश के दूसरे हिस्सों में भी स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान रखते हुए इसी माॅडल के तर्ज पर विकसित किया जाता है यानि देश के कस्बाई और छोटे शहरों के कारखानों का इसी किम्ह्वा काउंटी के कारखानों की तरह कायाकल्प किया जाएगा. और ऐसे मामले में वहाँ काम भी जल्दी होता है. 


किम्ह्वा काउंटी के ये कारखाने स्थानीय रूप से उपलब्ध कच्चे और अन्य सामग्रियों पर निर्भर होंगे और इसके साथ  स्थानीय लोगों की भौतिक और सांस्कृतिक मांगो भी पूर्ति के साथ साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास के साथ उनका जीवन  और भी समृद्ध होगा.  जाहिर है ये विकास केवल किम्ह्वा काउंटी तक ही सीमित नहीं रहेगा.

इस औद्योगिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन  वर्कर्स पार्टी  के पोलिट ब्यूरो के प्रेसिडियम के सदस्य, जनवादी कोरिया  के राज्य मामलों के आयोग के उपाध्यक्ष और कैबिनेट के प्रमुख काॅमरेड किम दक हुन ने स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ किया. इस अवसर पर जनवादी कोरिया का राष्ट्रगान बजाया गया और भाषण दिया गयागया और शपथ ली गई. 

इन कारखानों को किसी विदेशी सहयोग के बिना पूर्णतः देशी तकनीक से बनाया गया है. जनवादी कोरिया 1970 के दशक से ही औद्योगिक मशीनों का 98% खुद ही बनाने लग गया था.  जनवादी कोरिया की कम्प्यूटर नियंत्रित मशीन (CNC Computer Numeric Control) तकनीक विश्वस्तरीय है. जनवादी कोरिया के खिलाफ अंधभक्तो की तरह तर्क करने वाले ये बात अपने भेजे में  अच्छी तरह से उतार लें.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

असहमति का अधिकार