(तस्वीरों में) दैनिक उपभोक्ता वस्तुऐं
100% जनवादी कोरिया में निर्मित उपभोक्ता वस्तुऐं जिसमें साबुन, सेव से बनी शराब,बिस्किट रेड चिली पेस्ट, सोया पेस्ट, पावरोटी और लोशन शामिल हैं.
कठोर आर्थिक प्रतिबंध भी जनवादी कोरिया में लोगों को अच्छे किस्म की उपभोक्ता वस्तुओं से महरूम नहीं कर सके क्योंकि उनका देश आयातित वस्तुओं की बजाय अपने यहाँ उपलब्ध संसाधनों से ही वस्तुऐं बनाने में सक्षम है. वहीं तथाकथित विकसित दक्षिण कोरिया में ऐसी वस्तुओं में 90 फीसदी आयातित सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है. कई चीजों में आत्मनिर्भर रहा अपना विश्वगुरु भी परजीविता की राह पर है.किसी देश की आत्मनिर्भरता से साम्राज्यवाद को सबसे ज्यादा डर लगता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें