महज 230 दिनों में बना विशालकाय समाजवादी आश्चर्य

 

विगत 10 अक्टूबर 2022 को जनवादी कोरिया  की वर्कर्स पार्टी की स्थापना के 77 साल पूरे होने के अवसर पर दक्षिणी हामग्यंग प्रांत की हामजू काउंटी के रय्नफो  गाँव में  देश और दुनिया के सबसे बड़े ग्रीनहाउस सब्जी फार्म का उद्घाटन पार्टी महासचिव काॅमरेड किम जंग उन के द्वारा किया गया.


दक्षिणी हामग्यंग प्रांत की राजधानी और जनवादी कोरिया के प्रमुख वैज्ञानिक और औद्योगिक शहर हामहुंग समेत पूरे प्रांत के निवासियों के लिए सालों भर ताजी सब्जियां उपलब्ध कराने का मुद्दा वर्कर्स पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल था. अत: वर्कर्स पार्टी की  8 वीं केंद्रीय कमिटी की चौथी प्लेनरी  मीटिंग में  प्रांत के रय्नफो  नामक गाँव में दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधिक स्वचालित(Highly Automated) एक अत्याधुनिक ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान और फार्म मजदूरों के लिए आवासीय क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया. इस विशालकाय फार्म हाउस के लिए जमीन के निर्धारण करने में पार्टी महासचिव और जनवादी कोरिया की सेनाओं के सुप्रीम कमांडर काॅमरेड किम जंग उन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने उसी जगह पर स्थित जनवादी कोरिया की वायुसेना के अड्डे को हटाकर उसकी जगह पर इस विशालकाय ग्रीनहाउस फार्म हाउस बनाने के निर्देश दिए. ये जनवादी कोरिया की साल 2022 की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण निर्माण परियोजना थी.

इस ग्रीनहाउस फार्म की आधारशिला इसी साल 18 फरवरी को रखी गई थी (https://janwadikorea.blogspot.com/2022/02/blog-post_26.html?m=1) तब से मात्र 230 दिनों के भीतर ही कोरियाई जनसेना  ने (जनवादी कोरिया की सेना को पूंजीवादी नजरिए से समझने की भूल कभी न करें)280 हेक्टेयर में  फैले 850 ब्लॉकों से ज्यादा अत्याधुनिक और सघन जलकृषि(Hydroponic) यानि बिना मिट्टी और मिट्टी की खेती वाले ग्रीनहाउस समेत 1000 आवास, स्कूल, सांस्कृतिक केंद्र और जनसुविधा केंद्र बनकर तैयार हो गए. यह सभी जनवादी कोरिया ने अपने बूते किया है. इसमें कोई विदेशी सहयोग या तकनीक नहीं है.

रय्नफो ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान सह आवासीय परिसर के उद्घाटन के लिए पहुंचे वर्कर्स पार्टी  के महासचिव काॅमरेड
किम जंग उन ने इस विशालकाय ग्रीनहाउस फार्म  के निर्माण कार्य में लगे कोरियाई जनसेना के अधिकारियों और जवानों को अल्पावधि में ही पार्टी की केंद्रीय समिति के आदेश को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए हार्दिक बधाई और क्रांतिकारी प्रोत्साहन दिया.

इस अवसर पर  वर्कर्स पार्टी   के पोलित ब्यूरो के प्रेसिडियम के सदस्य और पार्टी की केंद्रीय समिति के संगठनात्मक मामलों के सचिव काॅमरेड छो योंग वन ने उद्घाटन भाषण दिया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि इस ग्रीनहाउस फार्म के निर्माण के लिए परिस्थितियां शुरू से ही अनुकूल नहीं थीं.दुश्मन ताकतों द्वारा देश को कुचलने के प्रयास के साथ साथ उनके द्वारा कोरोना महामारी का देश में फैलाव और प्राकृतिक आपदाऐं भी हर मुश्किल घड़ी में पार्टी के और भी ज्यादा मजबूती से आगे बढ़ते आने की क्षमता को और निखार दिया और काफी कम समय में ही यह विशालकाय ग्रीनहाउस फार्म अस्तित्व में आ सका. यह हमारी पार्टी और जनता- सेना एकता (Civil Military Unity) की जीत का एक अप्रतिम उदाहरण है.

फीता काटने के बाद काॅमरेड किम जंग उन ने इस ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान का दौरा किया और उन्होंने सब्जियों की किस्मों की संख्या बढ़ाने और ग्रीनहाउस क्षेत्र का प्रभावी ढंग से उपयोग करने और दक्षिणी हामग्यंग प्रांत की जनता को ग्रीनहाउस फार्म से वास्तव में लाभान्वित करने के लिए सब्जी उत्पादन और प्रबंधन को उच्च वैज्ञानिक स्तर पर रखने की आवश्यकता पर बल दिया . इसके अलावा उन्होंने सभी प्रांतों में इसी तरह के बड़े पैमाने पर ग्रीनहाउस फार्म बनाने और सब्जियों के उत्पादन को आधुनिक, गहन और औद्योगिक आधार पर करने का आह्वान किया ताकि देश के हर व्यक्ति  को सब्जियों की भरपूर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

रय्नफो ग्रीनहाउस सब्जी फार्म के पूरा होने से दुनिया के सामने एक बार फिर से जनता के लिए वर्कर्स पार्टी का असीम प्रेम प्रदर्शित हुआ जो मुश्किल हालातों और ज्यादा गहरा हो जाता है, सच्चा समाजवाद जनता और केवल जनता पर ही केंद्रित होता है और जनवादी कोरिया का समाजवाद  कई गुना कठिनाइयों के बावजूद  समग्र समृद्धि की ओर छलांग लगा रहा है.


नहीं नहीं!! अपने देशवासियों को उजाड़ने और उनकी जमीनें पूंजीपतियों को सौंपने के लिए सैनिक अड्डे बनवाने वाली "लिबरल डेमोक्रेसी" अपने देशवासियों को भरपूर खिलाने के लिए फार्महाउस बनाने के लिए सैनिक अड्डे उजाड़ने वाले "समाजवाद" से बेहतर है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

असहमति का अधिकार