जनवादी कोरिया की एक सड़क सफाईकर्मी

 हाल ही में वर्कर्स पार्टी के महासचिव काॅमरेड किम जंग उन ने देश के उत्तरी भाग में स्थित एक दूरदराज के  छोटे कस्बे की वयोवृद्ध वरिष्ठ महिला सड़क सफाईकर्मी काॅमरेड किम संग न्य की मृत्यु पर  गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी अर्थी पर माल्यार्पण के लिए फूलमाला भेजा. काॅमरेड किम संग न्य खुद तो जीवन भर सड़क सफाई कर्मी रही ही अपने सारे बच्चों को भी सड़क सफाईकर्मी बनाया. वे सेवानिवृत्त होने तक अपने इस काम के प्रति पूर्ण समर्पित रहीं



यह दर्शाता है कि जनवादी कोरिया में कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं है. सारे काम समाज के लिए जरूरी और बराबरी वाले हैं. वहीं भारत समेत दुनिया के सभी पूंजीवादी देशों में सफाईकर्मी के काम को हीनता की नजर से देखा जाता है, इसका उपहास उड़ाया जाता है और सभी ने तो यह सुना ही होगा कि मेहनत से पढ़ लिख लो नहीं तो सफाई करने वाले ही बनकर रह जाओगे. पर जनवादी कोरिया में तो उल्टी गंगा ही बहती है. वहाँ तो अपने बच्चों को भी सफाईकर्मी बनने के लिए प्रेरित किया जाता है और बच्चे भी आगे चलकर सफाईकर्मी बनकर गौरवान्वित होते हैं कि वे देश और समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं 

जनवादी कोरिया में सफाईकर्मी देश का सबसे बड़ा पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं, देश के सबसे बड़े नेता से बेझिझक मिल सकते हैं, जनता के प्रतिनिधि चुने जा सकते हैं और मरने के बाद सम्मानित भी होते हैं.  ये कैसा देश और समाज है भाई?? 

जनवादी कोरिया में सीवर की सफाई का खतरनाक काम एक तो मशीनों से ही होता है लेकिन अगर किसी कारणवश किसी सफाईकर्मी (किसी और खतरनाक पेशे के मजदूर की भी) की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसे शहीद का दर्जा  दिया जाता है. 

करते रहिए जनवादी कोरिया से बेहतर नहीं बेहतरीन अपनी पूंजीवादी व्यवस्था और उसकी संगिनी लिबरल डेमोक्रेसी पर गर्व!! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

असहमति का अधिकार