सारीवन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय


जनवादी कोरिया में आधुनिकतम सुविधाओं से लैस एक और शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (Teachers Training College) का उद्घाटन.

विगत 13 अप्रैल 2022 को जनवादी कोरिया के उत्तरी ह्वांगहे प्रांत(황해북도) की राजधानी सारीवन (사리원시) में प्रांत में शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को और बेहतर करने  और छात्रों को क्रांतिकारी प्रतिभा के रुप में विकसित करने के लिए आधुनिकतम सुविधाओं से लैस एक नए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का उद्घाटन किया गया. 

इस महाविद्यालय में छात्रों के लिए बहुउद्देशीय प्रयोगशालाएँ, ई लाईब्रेरी (E Library), जिमखाना, हाॅस्टल  आदि की सुविधाएं हैं(इस शानदार काॅलेज में पढ़ने और बाकी सुविधाओं के उपयोग के लिए छात्रों को एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा क्योंकि जनवादी कोरिया में सभी तरह की शिक्षा और उससे जुड़ी सुविधाओं का उपयोग बिल्कुल मुफ्त है). उद्घाटन समारोह में उत्तरी ह्वांगहे प्रांत के पार्टी सचिव के अलावा इस महाविद्यालय को बनाने वाले मजदूर, अध्यापक, छात्र और कर्मचारी शामिल थे.

जनवादी कोरिया की समाजवादी शिक्षा व्यवस्था का लक्ष्य पूंजीपतियों और उसकी मैनेजिंग कमिटी यानि सरकार के लिए गुलाम और चाकर पैदा करना नहीं बल्कि तेज सामाजिक प्रगति के लिए व्यक्ति की स्वाधीनता और सृजन क्षमता का विकास करना है और इसमें अध्यापकों की  भूमिका महत्वपूर्ण है. साथ ही जनवादी कोरिया जैसे समाजवादी देश में अध्यापक अपने पेशे से ऐसे क्रांतिकारी होते हैं जो आने वाली पीढ़ी को क्रांति के उत्तराधिकारी बनाने, कम्युनिस्ट क्रांतिकारी बनाने का सम्मानीय कर्तव्य निभाते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

असहमति का अधिकार