नया टाउनशिप-2

इस पोस्ट को 15 अप्रैल 2022 को अपडेट किया गया

वर्कर्स पार्टी के महासचिव कॉमरेड किम जंग उन ने 2 अप्रैल 2022 को राजधानी फ्यंगयांग के बोथोंंग नदी के किनारे लगभग पूरी हो चुकी एक आवासीय परियोजना का दौरा किया. इस परियोजना स्थल पर निर्माण कार्य पिछले साल मार्च में शुरू हुआ था और एक साल के भीतर ही एक और नया टाउनशिप बनकर तैयार है. इस आवासीय परियोजना के अंतर्गत 800 परिवारों के लिए  छत वाले आलीशान घर बनाए गऐ हैं जो जनवादी कोरिया की समाजवादी व्यवस्था में अभूतपूर्व योगदान देने वाले किसानों, मजदूरों, वैज्ञानिकों , कलाकारों, पत्रकारों और अन्य क्षेत्रों के लोगों को उपहार के तौर पर मुफ्त में दिए जाऐंगे. वैसे तो जनवादी कोरिया के हरेक नागरिक को शानदार घर मुफ्त में दिया ही जाता है क्योंकि ये उनका सांविधानिक अधिकार है.


इस वीडियो फोटो स्लाइड के माध्यम से इन घरों का बाहरी और भीतरी और इलाके के रात का नजारा देखिए.

 


जनवादी कोरिया में आपको खाली घर नहीं सारे जरुरी फर्नीचर से युक्त भरा पूरा घर दिया जाता है. काॅमरेड किम जंग उन ने अपने इस दौरे में सारे फर्नीचर और बाकी चीजों को खुद जांचा परखा और 15 अप्रैल से पहले तक बाकी बचे हुए काम को पूरा कर लेने के निर्देश लिए क्योंकि 15 अप्रैल को देश के महान नेता काॅमरेड किम इल संग की 110  वीं जयंती के अवसर पर इनमें रहने वाली जनता को आवासीय परमिट देकर उनका गृहप्रवेश कराना है, उधर फ्यंगयांग में ही बनकर तैयार हो चुके दस हजार घरों वाले एक टाउनशिप में भी उसी दिन लोगों का गृहप्रवेश कराया जाएगा.  

और वर्कर्स पार्टी के महासचिव काॅमरेड किम जंग उन ने 13 अप्रैल 2022 को इसआवासीय टाउनशिप का फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन भी कर दिया. इस अवसर पर जनवादी कोरिया का राष्ट्रगान भी बजाया गया. 2 अप्रैल 2021 को इस टाउनशिप के निर्माण कार्य का उद्घाटन हुआ था और एक साल के भीतर ही खूबसूरत टाउनशिप बनकर खड़ा भी हो गया जो आत्मनिर्भरता पर आधारित जनवादी कोरिया के समाजवाद के निर्माण क्रांति का प्रतीक है. पूरे जनवादी कोरिया में जोर शोर से निर्माण क्रांति जारी है.  इन घरों के कमरे किसी आलीशान फाईव स्टार होटलों के कमरे से कहीं कम नहीं है. इस टाउनशिप और बाकी अन्य आवासीय इलाकों को जनवादी कोरिया की सरकार ने अपने दम पर खड़ा किया है. सरकार ने इसके लिए न तो बैंकों से कोई कर्ज लिया है और न विदशों से कोई मदद. जनवादी कोरिया में सारे जनकल्याण के कार्य बिना कोई कर्ज लिए सरकार के अपने बूते पर किए जाते हैं.




वीडियो में काॅमरेड किम जंग उन एक बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़ कर उसे उसके नए आवंटित घर तक ले जा रहे हैं. वो 80 वर्षीया बुजुर्ग महिला कोरियन सेंट्रल टेलीविजन की जानी मानी न्यूज़ रीडर काॅमरेड री छुन ही हैं जो पिछले 50 वर्षों से कोरियन सेंट्रल टेलीविजन की बुलंद आवाज़ हैं. पश्चिमी साम्राज्यवादी मीडिया के माध्यम से उनका चेहरा दुनिया में जाना माना है. इस वीडियो में भी काॅमरेड री छुन ही की ही आवाज है. इसके अलावे काॅमरेड किम जंग उन ने अन्य घरों का भी दौरा किया  कि उसमें रहने वाले परिवारों को कोई तकलीफ या परेशानी तो नहीं है. वीडियो में दिख रही उत्साहित जनता कोई भाड़े की भीड़ नहीं है और अपने नेता के लिए उनका उत्साह कोई नौटंकी नहीं है. अपनी जनता से क्या डरना! इसी चीज को ध्यान में रखकर जनवादी कोरिया के नेता अपनी जनता के बीच में जाते हैं . न कोई सुरक्षा का बड़ा घेरा या भारी भरकम काफिला. 

दुनिया के तथाकथित "सबसे बड़े लोकतंत्र" और विश्वगुरु में ऐसे घरों पर तो सबसे पहले मंत्रियों, सासंदो विधायकों का ही कब्जा हो जाता. पर जनवादी कोरिया में ऐसे घर आम जनता को दिए जा रहे  हैं जिनका अपने अपने क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान है. जनवादी कोरिया की समाजवादी व्यवस्था केवल निर्माण जानती है विध्वंस नहीं. वहीं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सरकार चंद धनपशुओं की दलाली करने के खातिर  सत्ता में बने रहने के लिए गरीब गुरबों  के मकान तोड़ने से भी कोई गुरेज नहीं करती. हंसिए, मुस्कुराइए, नाचिए, कूदिए की आप दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक हैं!!?


इसके अलावा दूसरे देशों में सरकारें जनता से जमकर टैक्स वसूलने के बाद भी एक सीमित तबके को  या सीमित मात्रा में ही सुविधा मुहैया करा पाती है और बहुसंख्य जनता नारकीय जीवन जीने को अभिशप्त हो जाती है. जनवादी कोरिया में नागरिकों को किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ता है क्योंकि उनकी सरकार ने 1974 में कानून बनाकर सभी तरह की टैक्स प्रथा को खत्म कर दिया था. वहाँ पूरी तरह से सरकार नियंत्रित उद्यम जो भी दौलत पैदा करते हैं उसे जनता के कामों में लगाया जाता है. बिना एक भी पैसा टैक्स लिए मुफ्त पढ़ाई, दवाई, आवास, पूर्ण रोजगार की सुविधा जनवादी कोरिया को छोड़कर दुनिया के किसी भी देश में नहीं मिलेगी और ये हकीकत है. कारपोरेट जीवी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा जनवादी कोरिया की ये सच्चाई भी कभी नहीं बताई जाएगी, ये भी हकीकत है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

असहमति का अधिकार