रय्नफो ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान

 देश के एक महत्वपूर्ण सैनिक अड्डे को परिवर्तित कर उसकी जगह बनाया जाएगा आधुनिकतम तकनीक युक्त देश का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान! 


ये चीज उत्तर कोरिया में हो रही है जिसे साम्राज्यवादी मीडिया एक ऐसे जंगखोर रक्तपिपासु मुल्क के रूप में प्रचारित करता रहता है जो कि इस खूबसूरत दुनिया को अपने परमाणु हथियारों द्वारा तबाह करने का मंसूबा पाले हुए है. 


विगत 18 फरवरी को वर्कर्स पार्टी के महासचिव काॅमरेड किम जंग उन ने देश के पूर्वी हिस्से में स्थित दक्षिण हामग्यंग प्रांत के हामजू  काउंटी में पहला फावड़ा चलाकर देश के विशालतम रय्नफो ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान(련포온실농장 ,Ryonpho greenhouse vegetable farm) का शिलान्यास किया जिसे वर्कर्स पार्टी के स्थापना दिवस 10 अक्टूबर को यानि 7 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है. इस अवसर पर काॅमरेड किम जंग उन ने भाषण भी दिया (पूरी खबर अंग्रेजी सब टाइटल सहित) 

दक्षिणी हामग्यंग प्रांत की जनता को सालोंभर ताजी सब्जियां उपलब्ध कराना वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय कमेटी की प्राथमिकता में था और 27-31 दिसंबर 2021 को पार्टी की आठवीं सेंट्रल कमेटी की चौथी प्लेनरी बैठक में इस प्रांत में आधुनिक और विशालकाय ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान बनाने का निर्णय लिया गया और यह साल 2022 की सबसे प्रमुख निर्माण परियोजना है. इसी दक्षिण हामग्यंग प्रांत में ही 2 साल पहले भी एक सैनिक अड्डे की जगह एक और ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान बनाया जा चुका है पर ये वाला उससे आकार और उत्पादन में दोगुना होगा और कई आधुनिकतम तकनीकों से लैस रहेगा. इसके अलावा कामगारों और उनके परिवारों के रहने के लिए नए और विभिन्न तरह के 1000 घर, स्कूल, सांस्कृतिक केंद्र और अन्य जन सुविधाओं का भी निर्माण कराया जाएगा.


इसके कुछ दिन पहले  12 फरवरी को ही उत्तर कोरिया की राजधानी फ्यंगयांग में पांच चरणों में बनने वाले 50,000 फ्लैटों के दूसरे चरण में बनने वाले 10,000 फ्लैटों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था.  साम्राज्यवाद के दुनिया में सबसे लंबे और कठोर प्रतिबंध, युद्ध की धमकियाँ और कोरोना काल भी समाजवादी उत्तर कोरिया को जनता के लिए साल दर साल नए नए जनकल्याणकारी कामों से विमुख नहीं कर सके और न कर पाएंगे.







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

असहमति का अधिकार