विदेशी पर्यटकों की नजर में जनवादी कोरिया के प्रांतीय इलाके
विदेशी पर्यटकों के कैमरे की नजर से साल 2019 के उत्तर कोरिया के प्रांतीय इलाकों का नजारा. जिस सड़क से ये जा रहे हैं उसे एकीकरण हाईवे (Unification Highway) कहा जाता है और यह सड़क बंद पड़ी दक्षिण कोरिया की सीमा तक जाती है. ये पर्यटक आराम से गाड़ी के खिड़की से और बीच रास्ते में कहीं रुककर बिना किसी रोकटोक के वीडियो बना रहे हैं. लगभग 30 मिनट के इस वीडियो को अंत तक देखने से पता चल जाएगा कि दुनिया के सबसे कठोर आर्थिक प्रतिबंध और पिछले 7 दशक से अमेरिका से तकनीकी तौर पर युद्धरत होने के बावजूद उत्तर कोरिया में चीजें कितनी साफ सुथरी और व्यवस्थित हैं. हाँ सड़कों पर कारों का रेला दिखने के बजाय पर्यावरण अनुकूल सवारी साईकिल ही ज्यादा तादाद में दिखेंगी.
कुछ लोगों ने उत्तर कोरिया विरोधी दुष्प्रचार के शिकार होकर ये गलत धारणा बना ली है कि विदेशी पर्यटकों को राजधानी फ्यंगयांग के बाहर घूमने की इजाजत नहीं है . इस वीडियो में सारी जगहें फ्यंगयांग से बाहर की ही हैं.
उत्तर कोरिया की सीमा पर स्थित चीन के दानदोंग शहर से रेलवे द्वारा फ्यंगयांग जाने के रास्ते में विदेशी पर्यटकों के कैमरे में कैद उत्तर कोरिया का नजारा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें