खाने के मामले में आत्मनिर्भर उत्पादन इकाईयां



उत्तर कोरियाई समाज की लगभग हर उत्पादन इकाई – जैसे सहकारी खेत, कारखाने, व्यवसायिक इकाईयां, आदि  अपने लिए आवश्यक खाने पीने की चीजों  के उत्पादन में आत्मनिर्भर है.आत्मनिर्भरता के सिद्धांत के आधार पर, वे खुद को खिलाने के लिए छोटे पैमाने पर पशुधन खेतों (Livestock farms) ,सहकारी सब्जी और फल उद्यान और ग्रीनहाउस संचालित करते हैं.


इन्हें चलाने के लिए अनिवार्य रूप से एक बैक ऑपरेशन(Back Operation) दल होता है.इस दल के लोग उत्पादन इकाईयों के कामगार ओर उनके परिवारों को खिलाने के लिए सूअर, मछली मुरगे , बकरी,खरगोश बतखों के प्रजनन ओर उनके पालन के साथ साथ मांस,दूध, अंडे, मशरूम के साथ साथ फल और सब्जी उपजाने के लिए जिम्मेदार हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

असहमति का अधिकार