कोरोना मुक्त जनवादी कोरिया
यह लेख 28 अगस्त 2020 का है
क्यूबा के पोर्टल न्यूज़ साईट ने WHO के उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि एडविन साल्वाडोर के हवाले से यह खबर (लिंक:https://www.plenglish.com/index.php?o=rn&id=59254&SEO=who-confirms-non-existence-of-covid-19-in-dprk) दी है कि उत्तर कोरिया में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है. हलांकि जुलाई में दक्षिण कोरिया से चोरी छुपे सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुसे एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई गई थी और उत्तर कोरिया की सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दक्षिण कोरिया से लगते देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में लाकडाउन लगा दिया था लेकिन देश में एक भी मामला सामने नहीं आया.
साल्वाडोर ने कहा कि उन्हें मालूम था कि उत्तर कोरिया में 30,965 लोगों को क्वारंटीन किया गया है और आखिरी 2,767 मामले नेगेटिव निकले.
जहाँ दुनिया के कई देशों में कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं , उतर कोरिया के स्कूल आगामी सितम्बर से नया सत्र शुरू करेंगे.
किम जोंग उन जो इसी साल अप्रैल में मर कर मई में जिंदा हुए फिर इसी अगस्त में कुछ दिन पहले फिर मर कर फिर जिंदा हुए और 25 अगस्त को वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में कोरोना से निबटने की रणनीति, देश में बाढ़ से हुए नुकसान और राहत कार्य और आनेवाले चक्रवाती तूफान बावी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की.
किम जोंग उन के अलावा पहले भी उत्तर कोरिया में मर गए या मार डाले गए लोगों के बारे में हमें इसी पश्चिमी मीडिया ने बताया था ना? लेकिन ये सारे लोग तो फिर जिंदा हो गए. जब उत्तर कोरिया मरे लोगों को फिर से जिंदा कर सकता है तो उसके लिए कोरोना वोरोना क्या है?? हैं जी???

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें