जनवादी कोरिया और ईरान

 दुनिया का एकमात्र सच्चा साम्राज्यवाद विरोधी देश जनवादी कोरिया हर साम्राज्यवाद उत्पीड़ित देशों के साथ दृढ़ता से हमेशा खड़ा था खड़ा है और खड़ा रहेगा. यद्यपि जनवादी कोरिया और ईरान भिन्न सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था वाले देश हैं लेकिन अमेरिकी साम्राज्यवाद के विरुद्ध दोनों की एकजुटता है.

यह वीडियो 1989 का है जब अयातुल्ला खामेनेई ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जनवादी कोरिया का दौरा किया था. काॅमरेड किम इल संग से मुलाकात के बाद, दोनों ने पूरे फ्यंगयांग की यात्रा की.

जो लोग जनवादी कोरिया को अंतर्राष्ट्रीयतावाद से अलग थलग मानते हैं, उनकी जानकारी के लिए.

साम्राज्यवाद विरोधी एकजुटता जिंदाबाद!!!! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काॅमरेड किम इल संग की उपलब्धियां -3

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-2

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-1