बच्चों के लिए डेयरी फार्म

 जनवादी कोरिया की समाजवादी व्यवस्था में बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रखा जाता है, क्योंकि वे क्रांति के उत्तराधिकारी हैं. 

जनवादी कोरिया में  बच्चों का कल्याण कानूनी रूप से संरक्षित है. 1976 में वहाँ बच्चों के पालन पोषण से संबंधित एक कानून पारित हुआ और उस कानून की धारा 2 के मुताबिक सभी बच्चों के पालन पोषण राज्य और सार्वजनिक खर्च पर किए  जाने का प्रावधान है. इसी कानून की धारा 15 कहती है कि सभी बच्चों को जन्म से ही राज्य के खर्च पर खाने पीने की चीजों की आपूर्ति की जाए.

 इसी कानून के तहत कुछ दिनों पहले देश के दक्षिण हामग्यंग प्रांत में  बच्चों के लिए दूध आपूर्ति के लिए एक आधुनिकतम दुग्ध मवेशी फार्म बनाया गया


इस मवेशी फार्म  में मवेशियों के लिए उन्नत चारा कक्ष, दुग्ध प्रसंस्करण ईकाई और मवेशी प्रजनन कक्ष है. ये सारी ईकाईयां कम्प्यूटर नियंत्रित हैं. मवेशियों के लिए कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन युक्त जई के उन्नत चारे की व्यवस्था की गई है जिससे वे ज्यादा दूध दे सकें. इस फार्म के बनने से पहले मवेशियों के लिए नजदीकी पहाड़ों से चारा लाया जाता था.पर अब फार्म हाउस में ही उन्नत चारा उगाया जा रहा है. उन्नत किस्म की गायों के प्रजनन के लिए भी उन्नत व्यवस्था की गई है.


1990 के दशक में जनवादी कोरिया के कठिन दिनों में भी बच्चों के लिए दूध की आपूर्ति बिल्कुल नहीं रोकी गई और देश की सड़कों पर दूध के टैंकर दौड़ते रहते थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

असहमति का अधिकार