गुसंग शहर अस्पताल का उद्घाटन

 

जनवादी कोरिया में गुसंग शहर अस्पताल का उद्घाटन. अगले वर्ष से हर साल 20 शहर-काउंटी में आधुनिक अस्पतालों का निर्माण


जनवादी कोरिया में 13  दिसम्बर 2025 को उत्तर फ्यंगआन प्रांत के गुसंग शहर में  शहर अस्पताल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.



जनवादी कोरिया ने इस वर्ष को स्वास्थ्य क्रांति का प्रथम वर्ष” घोषित किया है और इसे स्थानीय विकास 20×10 नीति के एक हिस्से के रूप में लागू कर रहा है. इसके तहत फ्यंगयांग शहर के खांगदोंग काउंटी, नामपो शहर के र्योंगगांग काउंटी और उत्तर फ्यंगआन प्रांत के गुसंग शहर में स्थानीय अस्पतालों के निर्माण की एक पायलट योजना चलाई गई.

पिछले महीने 19 नवम्बर को खांगदोंग काउंटी अस्पताल के उद्घाटन के बाद, गुसंग शहर अस्पताल के उद्घाटन के साथ जनवादी कोरिया ने दूसरा आधुनिक स्थानीय अस्पताल सफलतापूर्वक निर्मित कर लिया.

जनवादी कोरिया के राज्य मामलों के आयोग के अध्यक्ष, कॉमरेड किम जंग उन ने स्वयं उद्घाटन समारोह में भाग लिया, उद्घाटन फीता काटा और अस्पताल के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया.



कॉमरेड किम जंग उन ने कहा कि गुसंग शहर अस्पताल स्थानीय क्षेत्रों को रूपांतरित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से पार्टी की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है. यह हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य क्षेत्र द्वारा प्राप्त किए जाने वाले निरंतर विकास का प्रतीक है और साथ ही स्वास्थ्य क्रांति के प्रथम वर्ष 2025 के महत्व को और अधिक स्पष्ट करने वाला एक और बहुमूल्य सृजन है.”

उन्होंने आगे कहा, स्वास्थ्य क्रांति में मूल प्रश्न मानव संसाधन का है. इसके लिए हमारे देश की वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप राष्ट्रीय चिकित्सा-शिक्षा प्रणाली में मूलभूत सुधार करना और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के प्रशिक्षण के लिए क्रांतिकारी उपाय अपनाना एक महत्वपूर्ण कार्य है.”

कॉमरेड किम जंग उन ने चिकित्सा कर्मियों की चिकित्सीय तकनीकी क्षमता और शैक्षणिक स्तर को ऊँचा उठाने के कार्य को रणनीतिक और आक्रामक ढंग से आगे बढ़ाने पर जोर दिया और इस संबंध में राज्य स्तर पर अपनाए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों को रेखांकित किया.

उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और उपकरणों के प्रबंधन व संचालन को सुचारु बनाने के लिए मानक मार्गदर्शिकाएँ तैयार की जानी चाहिए और इसके लिए वैज्ञानिक-तकनीकी आधार सुनिश्चित किया जाना चाहिए.”

इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा, अस्पतालों का संचालन पार्टी नीति की रक्षा करने और पार्टी के प्रति जनता के विश्वास को बनाए रखने से जुड़ा एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा भी है. स्वास्थ्य आधुनिकीकरण की नमूना इकाइयों में से एक, गुसंग शहर अस्पताल को संचालन की प्रक्रिया में भी स्थानीय स्वास्थ्य विकास के लिए एक उत्कृष्ट आदर्श अनुभव प्रस्तुत करना चाहिए.”

कॉमरेड किम जंग उन ने गुसंग शहर अस्पताल के बारे में कहा, वास्तव में एक और ऐसा अस्पताल खड़ा हुआ है जो सही मायने में अस्पताल कहलाने योग्य है,” औरनिर्माण कार्य में एक भी कमी नहीं है,” कहते हुए उन्होंने निर्माणकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की.

उन्होंने आगे कहा,“शहर और काउंटी अस्पतालों का निर्माण स्थानीय विकास नीति के क्रियान्वयन का एक अनिवार्य और अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य मानकर इसे दृढ़ता से आगे बढ़ाना, जनता के जीवन और स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी उठाने वाली हमारी पार्टी और राज्य के लिए ऐसा कार्य है जिसे एक पल के लिए भी टाला नहीं जा सकता और न ही टालने का कोई अधिकार है. यह सबसे न्यायसंगत विकल्प है और वह मार्ग है जिस पर अवश्य चलना ही होगा.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर वर्ष 20 शहरों और काउंटियों में आधुनिक अस्पतालों का निर्माण कर निकट भविष्य में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की नींव को मज़बूती से स्थापित किया जाएगा.”

इसके लिए कॉमरेड किम जंग उन ने जोर देकर कहा कि पार्टी केंद्रीय नेतृत्व संस्थाओं के सदस्यों सहित सभी स्तरों के नेतृत्वकारी कैडर और जिम्मेदार अधिकारी यह दृष्टिकोण रखें कि अब से सब कुछ शुरुआत है, और स्थानीय विकास नीति के क्रियान्वयन में पूरी तरह जुटकर देश के सभी शहरों और काउंटियों को संतुलित, तेज़ और गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकसित करें.”

उन्होंने यह भी कहा, आज उठाया गया हर एक कदम स्थानीय क्षेत्रों में वास्तविक और सर्वांगीण परिवर्तन तथा राष्ट्रीय पुनरुत्थान के महान आदर्श की प्राप्ति की ओर ले जाने वाला होना चाहिए.”

उद्घाटन भाषण पार्टी केंद्रीय समिति के सचिव कॉमरेड री इल-ह्वान ने दिया.

उन्होंने कहा, स्थानीय स्वास्थ्य की बुनियाद को नए सिरे से मजबूत करने के लिए हमारी पार्टी के बुद्धिमत्तापूर्ण नेतृत्व ने पहले ही वर्ष में देश के विभिन्न क्षेत्रों में विश्व-स्तरीय परिवर्तन हासिल किए हैं. इस प्रक्रिया के माध्यम से भविष्य में सभी शहरों और काउंटियों तक अस्पताल निर्माण को विस्तार देने के सिद्धांत और कार्यप्रणालियाँ स्थापित हुई हैं, और स्वास्थ्य आधुनिकीकरण को ऊर्जावान ढंग से आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त क्षमता और आत्मविश्वास का आधार तैयार हुआ है.”

उन्होंने यह भी जोर दिया कि देश भर में खड़े किए गए आधुनिक अस्पताल, केवल वही हमारी पार्टी और राज्य बना सकते हैं जो राष्ट्रीय सामाजिक जीवन की हर चीज़ को जनता के स्वास्थ्य और कल्याण की वृद्धि के अधीन और उसी की दिशा में केंद्रित करने वाली जनता-प्रथम राजनीति को अपनाते हैं.”

उद्घाटन समारोह के बाद, प्रतिभागियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काॅमरेड किम इल संग की उपलब्धियां -3

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-2

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-1