अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में जनवादी कोरिया का उम्दा प्रदर्शन-2

 


तीसरे एशियाई युवा खेलों में जनवादी कोरिया का शानदार प्रदर्शन

तीसरे एशियाई युवा खेल (Asian Youth Games) 22 से 31 अक्टूबर 2025  तक बहरीन में आयोजित किए गए.

लगभग 40 देशों के खिलाड़ियों ने 26 खेल विधाओं में भाग लिया और प्रतिस्पर्धा की.

जनवादी कोरिया ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया — उसने
8 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक, कुल 15 पदक जीतकर कुल पदक तालिका में 9वाँ स्थान प्राप्त किया.

इसके अलावा, जनवादी कोरियाई खिलाड़ियों ने कई स्पर्धाओं में नए प्रतियोगिता रिकॉर्ड भी बनाए.

प्रतियोगिता के दौरान, जनवादी कोरिया के प्रमुख अख़बार ‘रोदोंग शिनमुन (로동신문)’ ने प्रतिदिन खिलाड़ियों की सफलताओं की रिपोर्टिंग की.

रिपोर्ट के अनुसार, 24 अक्टूबर को महिला एथलेटिक्स की 2000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में भाग लेने वाली कॉमरेड खांग रयन ही  ने 6 मिनट 37.88 सेकंड के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त किया और नया प्रतियोगिता रिकॉर्ड बनाया.

कॉमरेड री ह्यो जंग ने महिला लॉन्ग जंप (लंबी कूद) प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया.

 

🏋️‍♂️ वेटलिफ्टिंग में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

वेटलिफ्टिंग में,

  • कॉमरेड पाक क्यंग संग ने पुरुषों की 56 किलोग्राम वर्ग स्नैच प्रतियोगिता में 112 किलोग्राम उठाकर स्वर्ण पदक जीता और नया रिकॉर्ड बनाया.
  • कॉमरेड छ्वे जिन म्यंग ने पुरुष 65 किलोग्राम वर्ग में 124 किलोग्राम उठाकर प्रतियोगिता रिकॉर्ड बनाया और पहला स्थान प्राप्त किया.
  • कॉमरेड किम जू ग्यंग ने महिला 48 किलोग्राम वर्ग में स्नैच और क्लीन-एंड-जर्क दोनों में रजत पदक प्राप्त किए.

🏋️‍♀️ महिला वेटलिफ्टिंग में विश्व रिकॉर्ड

कॉमरेड पाक हे यन ने महिला 53 किलोग्राम वर्ग में स्नैच में 88 किलोग्राम उठाकर विश्व युवा रिकॉर्ड, एशियाई युवा रिकॉर्ड और प्रतियोगिता रिकॉर्ड बनाए, क्लीन-एंड-जर्क में 107 किलोग्राम उठाकर फिर से तीनों रिकॉर्ड तोड़े और दो स्वर्ण पदक जीते.

कॉमरेड  री से ब्यल  ने महिला 69 किलोग्राम वर्ग में स्नैच में 98 किलोग्राम के साथ प्रतियोगिता रिकॉर्ड और क्लीन-एंड-जर्क में 127 किलोग्राम के साथ विश्व, एशियाई, और प्रतियोगिता तीनों रिकॉर्ड बनाए और दो स्वर्ण पदक  जीते.

 

🤼 रेसलिंग में भी सफलता

कॉमरेड किम ह्यान ई  ने महिला 46 किलोग्राम वर्ग रेसलिंग में स्वर्ण पदक जीता. कॉमरेड यू यंग हुन ने पुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग 60 किलोग्राम वर्ग में दूसरा स्थान और कॉमरेड जो ह्यान क्यंग ने महिला 40 किलोग्राम वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

✈️ टीम की वापसी और स्वागत

जनवादी कोरियाई खिलाड़ी 4 नवंबर को अपने देश लौट आए. फ्यंगयांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खेल मंत्रालय और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मौजूद थे.

जनवादी कोरिया ने एरोबिक जिमनास्टिक, रोइंग और मैराथन में भी जीते कई स्वर्ण पदक

इसके अलावा, जनवादी कोरिया ने 31 अक्तूबर से 2 नवंबर तक भारत में आयोजित 14वें एशियाई एरोबिक जिमनास्टिक चैम्पियनशिप (14th Asian Aerobic Gymnastics Championships) में 3 स्वर्ण पदक जीते.

कॉमरेड रो हे संग और  कॉमरेड र्यु इल छन खिलाड़ियों ने मिक्स्ड पेयर बैलेंस एक्सरसाइज, स्पीड एक्सरसाइज, और कॉम्बिनेशन एक्सरसाइजइन तीनों श्रेणियों में पहला स्थान हासिल कर कुल 3 स्वर्ण पदक जीते. इसके अलावा, कॉमरेड पाक जिन रयोंग और कॉमरेड  किम ग्वांग म्यंग खिलाड़ियों ने पुरुषों की दो सदस्यीय बैलेंस, स्पीड, और कॉम्बिनेशन श्रेणियों में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

🏃 अंतरराष्ट्रीय मैराथन में कांस्य पदक

2 नवंबर को चीन में आयोजित 2025 बीजिंग अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता (Beijing International Marathon 2025) में जनवादी कोरिया के कॉमरेड हान इल रयोंग खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता.

🚣 रोइंग (नौकायन) प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण पदक

इसके अलावा, 31 अक्तूबर से 1 नवंबर तक चीन के शांगलाओ (Shangrao) में आयोजित2025 एशिया कप रोइंग चैंपियनशिप (Asia Cup Rowing Championship) में जनवादी कोरियाई खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण पदक जीते.

विस्तार से परिणाम इस प्रकार हैं 👇

कॉमरेड री यून क्यंग और री सो यन  ने महिला सिंगल (लाइटवेट डबल स्कल्स) 2 सदस्यीय 1000 मीटर में पहला स्थान प्राप्त किया

कॉमरेड छ्वे रयोंग ह्यक ने पुरुष सिंगल (लाइटवेट सिंगल स्कल) 1000 मीटर में पहला स्थान प्राप्त किया

कॉमरेड जंग क्वांग बोक  और कॉमरेड छ्वे म्यंग सिक ने (पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स) 1000 मीटर में पहला स्थान प्राप्त किया

कॉमरेड किम गे ह्यांग ,कॉमरेड री सो यन , कॉमरेड री ह्ये जंग और कॉमरेड री यून क्यंग ने महिला हेवीवेट फोर (4 सदस्यीय, 1000 मीटर) में पहला स्थान प्राप्त किया

 

अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छे प्रदर्शन से जनवादी कोरिया की खेल क्षमता और अनुशासन ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है.

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काॅमरेड किम इल संग की उपलब्धियां -3

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-2

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-1