जनवादी कोरिया के टीवी चैनल पर दिल्ली के प्रदूषण की खबर

 


10 और 11 नवंबर 2021 को उत्तर कोरिया के टीवी चैनल के न्यूज़ बुलेटिन की अंतरराष्ट्रीय खबरों में दिल्ली के वायु और नदी प्रदूषण की खबर दिखाई गई उसी उत्तर कोरिया में जहाँ के बारे में नगाड़ा पीट पीटकर दावे के साथ बताया जाता है कि वहाँ के लोगों को दुनिया की खबर बताई या दिखाई नहीं जाती.


इन खबरों में उत्तर कोरिया के दर्शकों को यह बताया जा रहा है कि भारत की राजधानी नई दिल्ली में वायु प्रदूषण निरंतर गंभीर रूप लेता जा रहा है.शहर का वायु प्रदूषण लोगों को सांस संबंधित बीमारियां देने की हद तक खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है. देश के पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार वायु प्रदूषण का कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों में भारी मात्रा में फसलों के अवशेष जलाने और धार्मिक त्योहार के अवसर पर लोगों द्वारा जमकर पटाखे फोड़ना है.  भारत में नदी प्रदूषण भी गंभीर रूप ले रहा है. राजधानी दिल्ली की नदी का एक हिस्सा कारखानों से निकले प्रदूषकों के कारण जहरीले पदार्थों से ढंका हुआ है. नदी के प्रदूषण का कारण नदी किनारे स्थित कारखानों से निकले औद्योगिक कचरे, विषाक्त अपशिष्ट जल और सीवर के जल को नदी में जस का तस बहा देना है.


कहने की जरूरत नहीं कि उत्तर कोरिया के लोगों को तो भारत समेत दुनिया की खबरों की सही और सटीक जानकारी मिल जाती है और भारत के लोगों को उत्तर कोरिया के बारे में कैसी जानकारी मिलती है ??वही पश्चिम और दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया को लेकर तमाम झूठ और दुष्प्रचार का कचरा!! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

असहमति का अधिकार