जनवादी कोरिया में 15 अगस्त

 


भारत की तरह कोरिया का भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है. भारत से 2 साल पहले 15 अगस्त 1945 को कोरिया जापान के साम्राज्यवादी शासन से आज़ाद हुआ था, तब कोरिया विभाजित नहीं था. इसलिए उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों देशों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.


इस साल जहाँ भारत में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई वहीं कोरिया में 76 वीं. 


उत्तर कोरिया में 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर देश के सभी कारखानों, कार्यालयों, सहकारी फार्मों, स्कूलों और कालेजों में झंडोत्तोलन किया गया. राजधानी प्योंगयांग के अलावा अन्य प्रांतीय शहरों और गांवों में पार्टी  और सरकार के अलावा आम जनता ने देश के महान नेताओं किम इलाज संग और किम जंग इल की प्रतिमाओं और शहीदों के स्मारकों पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर पूरे देश में नृत्योत्स्व, गीत संगीत, आर्केस्ट्रा, फिल्म, नाटक और सर्कस आयोजित किए गए. 


उत्तर कोरिया 15 अगस्त 1945 के बाद से ही पूरी तरह से आज़ाद मुल्क है. वहीं दक्षिण कोरिया 15 अगस्त 1945 से लेकर 8 सितम्बर 1945 तक जापानी साम्राज्यवाद से महज कुछ दिन ही आज़ाद रहकर 9 सितम्बर 1945 से लेकर अब तक अमेरिकी साम्राज्यवाद के कब्जे में ही है और  नाममात्र का ही आज़ाद और संप्रभु मुल्क है. भारत को  कारपोरेट सह कंटेनर लोकतंत्र से आजादी के साथ- साथ  दक्षिण कोरिया को भी अमेरिकी साम्राज्यवाद और कारपोरेट से आजादी  की कामना .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काॅमरेड किम इल संग की उपलब्धियां -3

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-2

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-1