जनवादी कोरिया में मातृत्व अवकाश

 उत्तर कोरिया में प्रसव पूर्व/पश्चात अवकाश सवैतनिक (Paid) है. दूसरे शब्दों में वहां महिलाएं प्रसव पूर्व/पश्चात के अवकाश के दौरान अपने कार्यालय आने जाने के दिनों की तरह ही राशन और वेतन पाती हैं. वहां महिलाओं का प्रसव पूर्व/पश्चात अवकाश उनके सेवा अवधि से बिना कोई मतलब रखे 60 दिन (प्रसव पूर्व) और 90 दिन (प्रसव पश्चात) यानि कुल 150 दिनों का था. लेकिन 22 जुलाई 2015 को उत्तर कोरिया की संसद की स्थायी समिति (Standing Committee) ने प्रसव पूर्व/पश्चात अवकाश की अवधि 60 दिन (प्रसव पूर्व) और 180 दिन (प्रसव पश्चात) यानि कुल 240 दिन (लगभग 34 सप्ताह) का कर दिया. यह (प्रसव अवकाश के लिए) 100% वेतन देने वाले देशों में सबसे लंबी अवकाश अवधि है.

राजधानी प्योंगयांग में पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं को अनिवार्य रूप से वहां के प्योंगयांग प्रसूति अस्पताल (Pyongyang Maternity Hospital) में भर्ती कराया जाता है

 क्योंकि ऐसी महिलाओं का प्रसव सबसे कठिन होता है. देश के बाकी हिस्सों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उन्हें भी प्योंगयांग प्रसूति अस्पताल भेजकर उनका इलाज करवाया जाता है. 

(सनद रहे कि उत्तर कोरिया में इन सभी चीजों के लिए एक धेला भी नहीं लगता है )

उत्तर कोरिया में बच्चों का लालन पालन करने में कोई परेशानी नहीं है. वहां के सभी कार्यस्थलों में बच्चों की नर्सरी (Child Day care center) है, और वहां हरेक कार्यस्थल में ऐसी नर्सरी का होना अनिवार्य है. बच्चों को नर्सरी में देने के बाद माएं अपने काम के बीच बीच में अपने बच्चे के साथ 2 घंटे बिता सकती हैं और इस तरह केवल 6 घंटे तक काम करे तो इसमें कोई परेशानी नहीं है. अगर बच्चे ज्यादा हों तो बच्चों को सुबह शाम अपने साथ लाने ले जाने में कठिनाई हो सकती है , वैसी स्थिति में बच्चों को साप्ताहिक नर्सरी (Weekly Child care center) में रखा जा सकता है जहाँ सोमवार से लेकर शनिवार तक बच्चों की देखभाल की जाती है. सोमवार को बच्चों को साप्ताहिक नर्सरी में रखकर शनिवार को काम ख़तम करके पूरे इतवार का दिन उनके साथ बिताया जा सकता है. चूँकि नर्सरी में सारे बच्चों की देखभाल अच्छे ढंग से की जाती है इसीलिए माओं को कोई चिंता करने की जरुरत नहीं होती”.

किम रयोन हुई(김련희, दक्षिण कोरिया द्वारा बंधक बनाई गईं उत्तर कोरियाई नागरिक) द्वारा लिखित किताब 나는 대구에 사는 평양 시민 입니다 से.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काॅमरेड किम इल संग की उपलब्धियां -3

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-2

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-1