प्यार से भरी स्कूल की राह


 समाजवादी देश  उत्तर कोरिया के दूर दराज और दुर्गम ईलाके में बसे गाँव के बच्चों को स्कूल तक पहुँचाने के क्या इंतजाम हैं. ये इस वृत्तचित्र दिखाया गया है (अंग्रेजी सबटाईटल सहित). इसका प्रसारण 4 जुलाई 2020 को उत्तर कोरिया के सेंट्रल टेलीविजन पर हुआ था. यूँ तो शुरू से ही ऐसे ईलाके के बच्चों को पूर्णतः सरकार द्वारा (उत्तर कोरिया में निजी क्षेत्र नहीं पाया जाता है)  संचालित मोटरबोट और विशेष ट्रेनों से पहुँचाया जा रहा था लेकिन इस नए शैक्षणिक सत्र से स्कूली बच्चों के सहुलियत के हिसाब से बनाए गए नए आधुनिक मोटरबोट और रेल डिब्बे चलाए जाने लगे.


उत्तर कोरिया के उत्तर पश्चिम में चीन से सटा छागांग प्रांत जिसका 98℅ भूभाग पहाड़ी और दुर्गम इलाका है और ऐसे ईलाके में छिटपुट बसे गांव के बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए 7 नए मोटरबोट और विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. मुनाफाखोर पूंजीवादी व्यवस्था में क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि दूरदराज बसे गांवों में से किसी गाँव से 13, किसी से 17, किसी से 5 तो किसी से 1 ही बच्चों को रोज स्कूल तक लाने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में मोटरबोट या विशेष ट्रेन चलाई जाए और वो भी नई और आधुनिक.  ये भी बता देते हैं कि उत्तर कोरिया में सभी तरह की शिक्षा बिल्कुल मुफ्त है. यहाँ तक कि छात्रों को सरकार द्वारा किताबें, स्टेशनरी, बैग ड्रेस भी मुफ्त में दिए जाते हैं. आप बस साम्राज्यवादी गोदी मीडिया और भाड़े के कलमघिस्सू बुद्धिजीवियों  द्वारा निरंतर उत्तर कोरिया के खिलाफ जहरीले दुष्प्रचार के गहरे दलदल में धंसे रहिए या इससे बाहर निकलने की कोशिश करिए.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काॅमरेड किम इल संग की उपलब्धियां -3

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-2

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-1