जनवादी कोरिया के नागरिकों का आजीवन आवास अधिकार
उत्तर कोरिया में सभी नागरिकों को सरकार की ओर से घर आवंटित किए जाते हैं और इसके लिए आवासीय परमिट दिए जाते हैं(तस्वीर नीचे )
यह आवासीय परमिट आवंटित घर का मालिकाना हक नहीं बल्कि आवंटित घर को आजीवन इस्तेमाल कर सकने का अधिकार पत्र है. उत्तर कोरिया में अगर किसी का एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरण होता है तो नई जगह पर घर के आवंटन के लिए पहले से रह रहे घर का आवासीय परमिट जमा करना होता है. इसका मतलब एक बार आवासीय परमिट मिलने के बाद कहीं दूसरे जगह पर जाने पर लोगों को घर की चिंता करने की जरूरत नहीं होती.
;
उत्तर कोरिया में परिवार के सदस्यों की संख्या की हिसाब से घर का आवंटन होता है. किसी की औलाद के शादी करके माँ-बाप से अलग रहने पर भी माँ-बाप उसी घर में जीवनपर्यन्त रह सकते हैं, सरकार की तरफ से उन्हें छोटे घर में जाने को नहीं कहा जाता. वहाँ नवविवाहित जोड़े को तीन कमरों का घर दिया जाता है. अगर ज्यादा बच्चे होने पर और कमरों की जरूरत पड़ती है तो ऐसे लोगों को 4-5 कमरों वाला घर दिया जाता है.
उत्तर कोरिया में सरकार की तरफ से एक बार बड़ा घर मिलने के बाद, उससे छोटे घर में जाने को कभी नहीं कहा जाता. अगर किसी को बड़े घर की जरूरत नहीं है तो वह जरूरतमंद के साथ आपसी समझदारी से घर की अदला-बदली कर सकता है और इसके बदले किसी भी तरह के पैसे का लेनदेन गैरकानूनी है. वहाँ सरकारी संपत्ति को लोगों के द्वारा खरीदा बेचा नहीं जा सकता.
उत्तर कोरिया में बेशक बड़ा घर पाने के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ता है. घर के लिए सोफा,डाईनिंग टेबल,वार्डरोब, डेस्क, बुकसेल्फ खरीदने की भी जरूरत नहीं होती सारा मुफ्त में लगा लगाया मिलता है.
अप्रैल 2017 में उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयाँग में 5000 परिवारों के रहने के लिए 60 मंजिला आलीशान अपार्टमेंट समूह का उद्घाटन हुआ, अपार्टमेंट के आवंटन पाने वालों में विस्थापित लोग (उत्तर कोरिया में निर्माण कार्य के दौरान सभी विस्थापित लोगों को आवासीय परमिट दिए जाते हैं, विस्थापन की अवधि में किसी को सड़क पर दर-दर भटकने को नहीं छोड़ा जाता), अपार्टमेंट के निर्माण कार्य में शामिल मजदूर और पास के किम ईल सुंग विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी थे.
दिमाग घूम गया ना? क्या करें उत्तर कोरिया की असलियत ही ऐसी है. जरा बताएें दुनिया के कितने देशों में घर को बनाने वाले मजदूर और सभी लोगों को जरुरत के हिसाब से आजीवन ,मुफ्त में घर दिया जाता है? कितने लोगों की सोच में उत्तर कोरिया फासीवादी मुल्क है तो वो बताऐं कि एक फासीवादी मुल्क में क्या ऐसा संभव है?

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें