वेनेजुएला की स्थिति पर जनवादी कोरिया के विदेश मंत्रालय का बयान

 




जनवादी कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का वेनेजुएला की स्थिति पर बयान

वेनेजुएला की संप्रभुता का अमेरिका द्वारा जंगली ढंग से उल्लंघन किए जाने के तथ्य के संबंध में 4 जनवरी को कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में जनवादी कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने निम्नलिखित उत्तर दिया:

हम अमेरिकी दबदबे वाले कार्य के कारण पैदा हुई वर्तमान वेनेजुएला स्थिति की गंभीरता पर ध्यान दे रहे हैं, जो पहले से ही कमजोर क्षेत्रीय स्थिति में अस्थिरता बढ़ाने से जुड़ी है.

यह घटना एक और उदाहरण है जो स्पष्ट रूप से एक बार फिर अमेरिका की दुष्ट और बर्बर प्रकृति की पुष्टि करता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने लंबे समय से बार-बार देखा है।

जनवादी कोरिया का विदेश मंत्रालय वेनेजुएला में अमेरिका द्वारा किए गए आधिपत्य-खोजी कार्य की सबसे गंभीर रूप से संप्रभुता के अतिक्रमण के रूप में और संयुक्त राष्ट्र चार्टर तथा अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन के रूप में कड़ी निंदा करता है, जिनका मुख्य उद्देश्य संप्रभुता का सम्मान, अहस्तक्षेप और क्षेत्रीय अखंडता है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वर्तमान वेनेजुएला स्थिति की गंभीरता को पहचानना चाहिए, जिसने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संरचना को ठीक करने में एक विनाशकारी परिणाम पैदा किया है, और अन्य देशों की संप्रभुता के अमेरिका द्वारा आदतन उल्लंघन के खिलाफ उचित विरोध और निंदा की आवाज़ उठानी चाहिए.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काॅमरेड किम इल संग की उपलब्धियां -3

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-2

यूक्रेन में जनवादी कोरिया के सैनिक (?)-1