जनवादी कोरिया का दक्षिण कोरिया से सुलह समझौते से इंकार
 
 जनवादी कोरिया ने दक्षिण कोरिया में सत्ता परिवर्तन के बाद उससे किसी भी तरह के सुलह समझौते से साफ इंकार कर दिया है. पर तथाकथित मुख्यधारा का मीडिया दक्षिण कोरिया  की नई कठपुतली सरकार के तथाकथित "अंतर-कोरियाई संबंधों में सुधार" संबंधी बयानों को खूब प्रचारित कर रहा है. 28 जुलाई 2025 को अपनी प्रेस वार्ता में, जनवादी कोरिया की वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की उपाध्यक्षा कॉमरेड किम य जंग ने दक्षिण कोरिया की नई ली जे म्यंग सरकार के प्रति जनवादी कोरिया के रुख को पूरी तरह स्पष्ट किया है  और अंतर-कोरियाई संबंधों के मुद्दे पर जनवादी कोरिया की स्थिति को दोहराया है. कॉमरेड किम य जंग ने स्पष्ट किया कि जनवादी कोरिया को इस बात में कोई रुचि नहीं है कि दक्षिण कोरिया में कौन सत्ता में है, उन्होंने कहा कि "हमें इसकी परवाह नहीं है कि वहाँ राष्ट्रपति कौन चुना जाता है या वहाँ क्या नीति अपनाई जा रही है और इसलिए, हमने अभी तक इसका कोई आकलन नहीं किया है". सत्ता परिवर्तन के बाद जनवादी कोरिया विरोधी मनोवैज्ञानिक युद्ध अभियानों को कम करने जैसे दक्षिण कोरिया के बहुचर्चित उपायों का विश्लेषण करने...
 
