दक्षिण कोरिया की नारकीय स्थिति
सारी दुनिया में अपनी "तथाकथित समृद्धि, उन्नति और विकास" का ढिंढोरा बहुत जोर से पिटवाने वाले दक्षिण कोरिया को वहीं की जनता उसे एक नरक जैसी दुनिया कहती है. साल 2021 में ऐसे नारकीय दक्षिण कोरिया की स्थिति को इस वीडियो (अंग्रेजी सब टाईटल सहित) में बताया गया है.
इस वीडियो को चीन में रहने वाले कोरियाई मूल के लोगों द्वारा चलाए जाने वाले जनवादी कोरिया की सच्चाई बताने वाले एक वेबसाईट के द्वारा बनाया गया है. इस वीडियो में दक्षिण कोरिया की नारकीय स्थिति वहीं के मीडिया रिपोर्टोंं पर आधारित है. साईट वालों ने अपनी तरफ से कोई मिर्च मसाला नहीं लगाया है.
युवा वर्ग को आशा और उमंग का पर्याय माना जाता है ,पर दक्षिण कोरिया जैसे पूंजीवादी नरक में वो युवा दुख और दर्द का पर्याय बना हुआ है. असुरक्षित रोजगार के चलते वहाँ ऐसे भयानक हालात हैं कि युवाओं ने प्यार, शादी, बच्चा जनना, अपने घर की आस और सामाजिक संबंधों तक को छोड़ दिया है. अधिकतर युवा भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. साथ ही गरीबी अमीरी की खाई साल दर साल चौड़ी होती जा रही है. पैरासाईट और स्किवड गेम जैसे पूरी दुनिया में चर्चित फिल्म और सीरीज ही दक्षिण कोरिया की नारकीय स्थिति बयान करने के लिए ही पर्याप्त हैं हलांकि ये सभी दुनिया भर की जनता को जागरूक करने नहीं बल्कि उनकी भावनाओं उनके दुख दर्द का निर्मम दोहन कर पैसा कमाने की बाजारू रणनीति है. दक्षिण कोरिया में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ जघन्य अपराध भी खूब होते है. इनके के पाॅप और टीवी सीरियल से बाहर निकल कर देखें तो पता चलेगा दक्षिण कोरिया किन चीजों में विश्वगुरू वाला रुतबा रखता है.
दक्षिण कोरिया
1. युवाओं में बेरोजगारी दर के मामले में दुनिया में नंबर वन
2. वृद्धों में गरीबी और खुदकुशी दर के मामले में दुनिया में नंबर वन
3. दुनिया में सबसे कम जन्म दर
4. महिलाओं में खुदकुशी दर के मामले में दुनिया में नंबर वन
5. सालाना खुदकुशी दर के मामले में दुनिया में नंबर वन
6. कर्ज में वृद्धि दर के मामले में दुनिया में नंबर वन
7. औद्योगिक दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु दर के मामले में नंबर वन
यह सभी दक्षिण कोरिया को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा नहीं है. चाहें तो खुद से पता कर लीजिए.
वीडियो में इसका कारण ही दक्षिण कोरिया की भ्रष्ट और जनविरोधी राजनीति को बताया गया है.
दक्षिण कोरिया को अमेरिका द्वारा वहाँ भ्रष्ट और जनविरोधी लोगों को साथ लेकर एक अमेरिकी सैन्य अड्डे और नव उपनिवेश के रूप में बनाया गया था. कोरिया की जनता विभाजन के सख्त खिलाफ थी. यह कुछ ऐसा ही था कि ऑपरेशन के नाम पर एक जिस्म के जबरदस्ती दो टुकड़े कर दिए जाऐं, वरना इतिहास में दर्ज है कि कैसे अमेरिका और उसके दक्षिण कोरियाई कुत्तों ने विभाजन का विरोध कर रही दक्षिण कोरिया की आम जनता का निर्ममतापूर्वक दमन किया था जिसकी मिसाल आधुनिक इतिहास में कम ही होगी. उदाहरण के लिए 40 के दशक में विभाजन का पुरजोर विरोध कर रही दक्षिण कोरियाई जनता में से किसी को भी मारकर सबूत के तौर पर उसका सर काट कर पेश करने के आदेश थे और इसका पालन करने वाले भ्रष्ट पुलिसकर्मी या सैन्यकर्मी को इनाम और प्रोन्नति दी जाती थी. दक्षिण कोरिया जनता की ईच्छा का निर्ममतापूर्वक दमन कर जनतंत्र और जनता की अनगिनत लाशों की ढेर पर खड़ा हुआ था और है.
असली कोरिया (दक्षिण) फाइल्स बहुत ही घिनौनी और रोंगटे खड़े कर देने वाली है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें